"वो हमेशा मेरे चेले रहेंगे"- WWE Superstar ने दुश्मन को बड़े मैच से पहले दी चेतावनी

Ujjaval
WWE Raw के बाद जॉनी गार्गानो ने पूर्व साथी को लेकर बात की
WWE Raw के बाद जॉनी गार्गानो ने पूर्व साथी को लेकर बात की

Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच बड़ा इतिहास रहा है और वो पहले साथ काम करते थे। खैर, गार्गानो ने अब थ्योरी को मैच से पहले चेतावनी दी है।

Ad

WWE Raw के बाद जॉनी गार्गानो ने ऑस्टिन थ्योरी को चेतावनी दी

Raw के एपिसोड में जॉनी गार्गानो ने ओटिस के खिलाफ एक सिंगल्स मैच लड़ा था। इस मैच में चैड गेबल और ऑस्टिन थ्योरी ने काफी मौकों पर इंटरफेयर किया। इसी कारण अंत में गार्गानो को हार का सामना करना पड़ा। बाद में तीनों हील सुपरस्टार्स ने मिलकर जॉनी पर बुरी तरह से अटैक किया।

Ad

मैच के बाद एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था जहां थ्योरी ने ऐलान किया था कि Raw के अगले एपिसोड में उनका और जॉनी गार्गानो का सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। Raw Talk में गार्गानो का इंटरव्यू देखने को मिला था। उन्होंने यहां थ्योरी की बेइज्जती की और अगले हफ्ते के मैच में जीत का दावा किया। उन्होंने कहा,

"जब वो (ऑस्टिन थ्योरी) इतिहास के सबसे जवान यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन या सबसे जवान मिस्टर Money in the Bank नहीं थे, तब वो NXT में जॉनी गार्गानो के चेले थे। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वो क्या करते हैं या वो कहाँ जाते हैं। मुझे इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि वो उस ब्रीफकेस के साथ क्या करते हैं। वो हमेशा ही जॉनी गार्गानो के चमचे ही रहेंगे। यह ऐसी चीज़ है, जिसे लिए वो जाने जाते हैं।"

जॉनी गार्गानो ने बताया कि अगले हफ्ते Raw का आयोजन बार्कलेज सेंटर में होगा। उन्होंने अपना पहला NXT TakeOver इवेंट इसी एरीना में अटेंड किया था। उन्होंने कहा,

"अगले हफ्ते, ब्रुकलिन के बार्कलेज सेंटर में Raw का आयोजन होगा, जहां मैंने अपना पहला TakeOver मैच लड़ा था, वो जगह जहां मैंने NXT चैंपियनशिप जीती थी। बार्कलेज सेंटर असल में जॉनी रेसलिंग का घर है। जॉनी गार्गानो और ऑस्टिन थ्योरी Raw में होंगे। आखिर मैं और ऑस्टिन थ्योरी आमने-सामने होंगे। मैं उन्हें यह याद दिलाऊंगा कि वो असल में जॉनी गार्गानो के चेले हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications