Johnny Gargano: रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच होने वाला है। असल में यह सिक्स पैक मैच है। इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले होंगे। रॉ (Raw) के अगले शो में क्रीड ब्रदर्स (Creed Brothers) और DIY के बीच WrestleMania में जगह बनाने के लिए मैच होगा। इसी मुकाबले को लेकर जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) ने बड़ी बात कही है।
जॉनी गार्गानो ने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया पर आकर अपने क्रीड ब्रदर्स के खिलाफ क्वालिफिकेशन मैच को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो क्रीड ब्रदर्स को भी अपने साथ WWE WrestleMania में होने वाले लैडर मैच में देखना पसंद करते। गार्गानो ने बाद में विरोधियों को टॉमैसो चैम्पा के साथ मिलकर कड़ी टक्कर देने का दावा किया। उन्होंने कहा,
"हमारे मन में क्रीड ब्रदर्स के लिए सम्मान है। मैं दिल से कामना करता हूं कि काश दोनों ही टीमें लैडर मैच का हिस्सा बन पाती। इन सभी चीज़ों के बावजूद हमारी नज़र सिर्फ एक ही स्पॉट पर है। मैं वादा करता हूं कि हम WrestleMania का टिकट कटाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ जबरदस्त तरीके से फाइट करेंगे।
आप नीचे जॉनी गार्गानो की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:
पूर्व WWE सुपरस्टार EC3, जॉनी गार्गानो की जमकर तारीफ कर चुके हैं
Sportskeeda के The Wrestling Outlaws शो पर पिछले साल सितंबर महीने में पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने जॉन गार्गानो के साथ अपने काम करने के अनुभव को लेकर बात की थी। EC3 ने बताया था कि गार्गानो असल जीवन में काफी अच्छे व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा,
"हमारे बीच हमेशा बढ़िया तालमेल रहा है। हम दोनों ही इंडिपेंडेंट सर्किट का साथ हिस्सा रहे हैं। हमने Evolve में एक जबरदस्त एंगल प्लान किया था और वो (जॉनी गार्गानो) भी इसका हिस्सा थे। बाद में NXT में भी हमने कुछ मौकों पर साथ काम किया। वो अपने आप में काफी ज्यादा अनोखे हैं। वो काफी विनम्र और जबरदस्त व्यक्ति हैं। उनका मजाकिया अंदाज भी बढ़िया है। अपने अनुभव से बताऊं, तो मुझे लगता है कि वो कुल मिलाकर सही मायने में एक शानदार व्यक्ति हैं।"