5 कारण जो बताते हैं कि अब केन को रैसलिंग नहीं करनी चाहिए

Enter caption

WWE रैसलर केन ने 1992 को अपना डेब्यू किया था। उसके बाद से ही इन्होंने सबको प्रभावित किया है। इनके शानदार काम की वजह से इन्होंने कई चैंपियनशिप्स अपने नाम की है जिसमें WWE चैंपियनशिप भी शामिल है। हालांकि पिछले कुछ सालों से इनके करियर को काफी अजीब तरीके से दिखा जा रहा है। समय किसी के लिए नहीं रुकता और केन के साथ भी ऐसा ही होगा। वह अब बूढे होते का रहे हैं।

Ad

आइए जानें ऐसे पांच कारणों के बारे में जो बताते हैं कि केन को अब रैसलिंग क्यों नहीं करनी चाहिए।

#5 सरकारी काम

Mayor Kane (right) has a little too much on his plate right now

इस साल 1 सितंबर को केन ने नॉक्स काउंटी की मेरल रेस को जीतकर अपनी जिम्मेदारियों को बढ़ा लिया। केन लगातार WWE के लिए काम कर रहे हैं और इससे राजनीति में उनका करियर बर्बाद हो सकता है। इतनी कड़ी मेहनत करने के बाद वह मेयर बने हैं और इस कारण उन्हें WWE के बजाय अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देना चाहिए।

Ad

#4 रिंग रस्ट

Ring rust generally leads to one too many botches

केन ने पिछले कई सालों से लाखों फैंस का मनोरंजन किया है लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। भले ही कोई रैसलर हजारों बार ट्रेनिंग कर ले लेकिन लाखों लोगों के सामने परफॉर्म करना काफी मुश्किल होता है। पिछले कुछ समय से केन ने जितने भी मुकाबले लड़े हैं उसमें वह साधारण रैसलिंग मूव्स को करने में भी परेशान होते दिखे हैं। इसका मतलब हमें WWE सुपर शो-डाउन के दौरान के की अच्छी परफॉर्मेस नहीं देखने को मिली।

Ad

#3 वह अब ज्यादा नहीं लड़ सकते

Kane has been wrestling for a long time

केन अब 51 साल के हो चुके हैं और अब काफी सारे रैसलिंग फैंस के अनुसार उनको रिटायर हो जाना चाहिए। यह एक लौटा कारण नहीं है क्यों उनको रैसलिंग नहीं करनी चाहिए। वह पिछले 26 सालों से रैसलिंग कर रहे हैं और इस कारण उनके शरीर को काफी नुकसान भी हुआ होगा। अब उनकी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और अगर वह रैसलिंग करते रहे तो उन्हें काफी चोट लग सकती है।

Ad

#2 फैंस का पसंदीदा किरदार अब खराब हो रहा है

Kane once was one of the most feared men in WWE

एक समय केन का करियर पूरे प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे डरावना था। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनका करियर डरावना होने की बजाय फनी बन चुका है। वह रिंग में अपने से छोटे रैसलर्स के खिलाफ हार कर उन्हें बड़ा स्टार बनने में मदद करते हैं। इससे ना केवल उनके किरदार को नुकसान हो रहा है बल्कि उनके फैंस को भी बुरा लग रहा है।

Ad

#1 रिंग और राजनीति में उनका काम

Mayor Kane continually returning as Demon Kane is incredibly absurd

नॉक्स काउंटी का मेयर बनने के बाद से ही केन का किरदार अजीब लगने लगा है। वह राजनीतिक काम करते हैं और उसके बाद WWE में आकर डीमन केन के किरदार को निभाते हैं। हालांकि अब उनके किरदार को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता क्योंकि वह अक्सर नॉक्स काउंटी के मेयर के तौर पर बाहर निकलते हैं नाकि डीमन केन के तौर पर।

लेखक- डेविड मार्केज अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications