#4 रिंग रस्ट
केन ने पिछले कई सालों से लाखों फैंस का मनोरंजन किया है लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। भले ही कोई रैसलर हजारों बार ट्रेनिंग कर ले लेकिन लाखों लोगों के सामने परफॉर्म करना काफी मुश्किल होता है। पिछले कुछ समय से केन ने जितने भी मुकाबले लड़े हैं उसमें वह साधारण रैसलिंग मूव्स को करने में भी परेशान होते दिखे हैं। इसका मतलब हमें WWE सुपर शो-डाउन के दौरान के की अच्छी परफॉर्मेस नहीं देखने को मिली।
Published 08 Oct 2018, 19:19 IST