#1 रिंग और राजनीति में उनका काम
Ad

नॉक्स काउंटी का मेयर बनने के बाद से ही केन का किरदार अजीब लगने लगा है। वह राजनीतिक काम करते हैं और उसके बाद WWE में आकर डीमन केन के किरदार को निभाते हैं। हालांकि अब उनके किरदार को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता क्योंकि वह अक्सर नॉक्स काउंटी के मेयर के तौर पर बाहर निकलते हैं नाकि डीमन केन के तौर पर।
लेखक- डेविड मार्केज अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Ankit