WWE सुपरस्टार कार्ल एंडरसन के घर एक बच्चे ने जन्म दिया है। कार्ल एंडरसन के तीन बच्चों ने "Good Brother" नाम से अपने चौथे भाई का स्वागत किया। कार्ल एंडरसन के परिवार के चौथे सदस्य ने सुबह 11:02 बजे जन्म लिया । सभी फैंस और कार्ल के दोस्त उनके नए जिंदगी से जुड़े इस मेंबर के लिए बधाई संदेश दे रहे हैं।
कार्ल एंडरसन का असली नाम चैड एलेग्रा है, एंडरसन की पत्नी जापान की रहने वाली हैं। एंडरसन ने WWE के साथ साथ उन्होंने कई सारी रैसलिंग कंपनियों में काम किया है। एंडरसन के करीबी दोस्त फिन बैलर और शिंस्के नाकामुरा है जो उनके साथ न्यू जापान प्रो रैसलिंग में काम कर चुके हैं। इस वक्त कार्ल एंडरसन को रिंग में ल्यूक गैलोज के साथ देखा जाता है। कार्ल एंडरसन बुलेट क्लब का हिस्सा थे। WWE में जब एजे स्टाइल्स की दुश्मनी जॉन सीना के खिलाफ थी तब कार्ल एंडरसन काफी मदद की थी, जबकि रोमन रेंस के खिलाफ भी बुलेट क्लब के रुप में स्टाइल्स की मदद करने आए थे। अभी कुछ वक्त पहले जब WWE में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का फिउड चल रहा था तब कार्ल के बच्चों ने उनकी नकल उतारी थी। याद होगा कि कैसे नाकामुरा एजे स्टाइल्स को लो ब्लो मार रहे थे, वैसे ही कार्ल के बच्चों ने एक दूसरे को लो ब्लो मारने का ड्रामा किया। एंडरसन के बच्चों की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया गया था। कार्ल एंडरसन को उनके चौथे बच्चे के लिए उनके टैग टीम पार्टनर ल्यूक गैलोज नेभी बधाई दी है। साथी ही अन्य सुपरस्टार भी इस खुशी का हिस्सा बने।
खैर, कार्ल एंडरसन के लिए पूरे WWE परिवार में खुशी की लहर है, साथ ही स्पोर्ट्कीड़ा की तरफ से भी एंडरसन को चौथे बच्चे के लिए ढेरों बधाई।