WWE Superstar ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, परिवार में नए सदस्य का स्वागत करते हुए दिया भावुक संदेश

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने परिवार में बच्चे का किया स्वागत
WWE सुपरस्टार ने परिवार में बच्चे का किया स्वागत

Karl Anderson: WWE सुपरस्टार कार्ल एंडरसन (Karl Anderson) ने हाल ही में एक खुशखबरी दी। उन्होंने अपने पांचवें बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया और कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट की। कार्ल अभी OC फैक्शन का हिस्सा हैं।

Ad

एंडरसन ने अपने परिवार और बच्चे के साथ कुछ फोटो डाली। उन्होंने कैप्शन में भावुक संदेश देते हुए लिखा,

"Coast Rocky Allegra का 10 पाउंड्स और 9 आउंसेस (4.79 किलो) के साथ इस दुनिया में स्वागत है। पिता के लिए पहली बार डाइपर बदलने पर शाबाशी बनती है। आपके बड़े भाई आपको देखकर काफी ज्यादा खुश थे। हमने 7 लोगों के परिवार को पूरा कर लिया है और हमने आपकी मां को Allegra परिवार की रानी में रूप में रखा है। आपके लिए ढेर सारा प्यार।"
Ad

Karl Anderson ने WWE में वापसी और Triple H के साथ अपने रिश्ते पर दिया बड़ा बयान

ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने 10 अक्टूबर 2022 को WWE में वापसी की। After The Bell पॉडकास्ट पर कोरी ग्रेव्स के साथ बातचीत के दौरान कार्ल एंडरसन ने वापसी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया। उन्होंने अपने और गैलोज़ के ट्रिपल एच के साथ रिश्ते पर बात की और बताया कि किस तरह से उनकी वापसी का प्लान बना। उन्होंने कहा,

“हम सप्ताह के अंत में Impact Wrestling से घर वापस आ रहे थे। यह हमारा आखिरी वीकेंड था और हमारा हंटर (ट्रिपल एच) के साथ फेसटाइम (वीडियो कॉल) हुआ। हमने बात की और उन्होंने हमारे परिवार के बारे में पूछा। हमसे पूछा गया कि क्या हम वापस आना चाहते हैं, या नहीं। हमने समस्याओं के बारे में बात की और कहा, ‘यह उस समय की बात थी और अब चीज़ें बदल गई हैं। हमें आगे बढ़ना चाहिए।’ यह बातचीत थी। हम इस चीज़ के बारे में सोचकर बहुत खुश हो रहे थे क्योंकि मैंने नहीं सोचा था कि हम कभी भी इस तरह की बात कर पाएंगे। इसमें सिर्फ बिजनेस से जुड़ी ही नहीं, बल्कि निजी जीवन से जुड़ी बातचीत भी शामिल थी। सभी चीज़ों के बारे में पहले बताना अच्छा था और अब हम आगे बढ़ने वाले हैं।"

OC फैक्शन के ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने WWE Raw ब्रांड में दो बार टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया है। अभी गुड ब्रदर्स के नाम से मशहूर इस टीम ने वापसी के बाद से उतना ज्यादा प्रभावित नहीं किया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications