WWE Superstar ने कंपनी से निकाले जा चुके दिग्गज के साथ टीमअप की बात पर दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

..
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट

Bray Wyatt: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) इस समय रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं। पिछले कुछ हफ्तों से कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि ब्रे जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी WWE में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

कुछ समय पहले कंपनी में वापसी करने वाले SmackDown सुपरस्टार कैरियन क्रॉस ने हाल ही में एक फैन की थ्योरी पर अपना रिएक्शन दिया है। इसमें कैरियन और ब्रे वायट साथ टैग टीम में हैं। पिछले कुछ हफ्तों से WWE ने कई लाइव इवेंट्स और कमर्शियल ब्रेक के दौरान Jefferson Airplane के 'White Rabbit' सॉन्ग को काफी बार प्ले किया है।

कई लोगों का मानना है कि यह 60 के दशक का मशहूर गाना ब्रे वायट की वापसी का संकेत है। हालांकि, WWE के बाहर क्रॉस का एक समय रिंग नेम भी The White Rabbit था। दोनों ही सुपरस्टार्स का संबंध इस गाने से है। एक फैन ने हाल ही में सोशल मीडिया में अपनी एक थ्योरी में बताया कि ब्रे वायट और कैरियन क्रॉस टीमअप कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

"जब भी मैं WWE में White Rabbit का उल्लेख या संकेत देखता हूं, तब मुझे लगता है कैरियन क्रॉस और ब्रे वायट एक-साथ टैग टीम के रूप में दिख सकते हैं।"

इसपर पूर्व NXT चैंपियन ने अपना रिएक्शन दिया है। वो अपने इस ट्वीट से पूछना चाहते हैं कि फैंस इस चीज़ को ध्यान से देख रहे हैं या नहीं।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने अपना आखिरी WWE मैच WrestleMania 37 में लड़ा था। इसके बाद उन्हें जुलाई 2021 में कंपनी से रिलीज कर दिया गया था।

WWE बैकस्टेज में कई लोगों का मानना है कि 'White Rabbit' का संबंध ब्रे वायट से है

हाल ही में जिस तरह से White Rabbit के संकेत मिले हैं, यह बिल्कुल संभव है कि इस मिस्ट्री के पीछे ब्रे वायट होंगे। WrestleVotes की हालिया रिपोर्ट में WWE के एक सोर्स ने बताया है कि कई लोगों का मानना है कि ब्रे वायट ही White Rabbit हो सकते हैं।

"एक सूत्र से हमने White Rabbit के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि उन्हें और कई लोगों को लग रहा है कि ये ब्रे वायट हो सकते हैं। कंपनी इसमें बहुत ही सावधानी बरत रही है। वो इसे छुपाकर रखना चाहते हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now