Karrion Kross: WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने हाल ही में कंपनी में अपनी पोजिशन से तंग आकर चुप्पी तोड़ी और उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। हालांकि, कैरियन क्रॉस का नियमित रूप से स्मैकडाउन (SmackDown) में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन क्रॉस इस बात से नाखुश हैं कि वो अभी तक ऑडियंस को अपनी असली क्षमता से अवगत नहीं करा पाए हैं।कैरियन क्रॉस ने Superstar Crossover के जॉस मार्टिनेज को दिए इंटरव्यू में WWE में अपने मौजूदा पोजिशन के बारे में बात की और उन्होंने कहा-"यह सही नहीं है, और मुझे यह कहना नहीं चाहिए, लेकिन यह मैं कहूंगा। मैं नाराज हूं क्योंकि यह पर्याप्त नहीं है। मैं अभी तक अपनी पूरी क्षमता पर नहीं पहुंच पाया हूं और लोगों ने अभी तक मेरा सबसे बेहतरीन काम नहीं देखा है। मैं जानता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं और इस स्तर पर आपको बड़े मौके दिए जाने की जरूरत है। बड़ा रोस्टर और केवल दो घंटे का प्रोग्राम होने की वजह से यह काफी कठिन है।"WWE में टॉप पर पहुंचने को लेकर कैरियन क्रॉस ने दिया बयानKarrion Kross@realKILLERkrossIt seems as though La Reina did not appreciate the front row experience I was attempting to offer last night to Rey Mysterio on @WWE #Smackdown.1980177It seems as though La Reina did not appreciate the front row experience I was attempting to offer last night to Rey Mysterio on @WWE #Smackdown. https://t.co/J87jHLHQtLकैरियन क्रॉस को अभी तक भले ही बड़े मौके नहीं मिले हैं लेकिन इस चीज़ को लेकर वो कंपनी से नाराज नहीं हैं। इसी इंटरव्यू के दौरान कैरियन क्रॉस ने यह भी कहा कि जब उन्हें पर्याप्त मौके मिलना शुरू हो जाएंगे तो लोग उनकी परफॉर्मेंस देखकर चौंक जाएंगे। कैरियन क्रॉस ने आगे कहा-"जब मुझे दिखाने का यह मौका मिलेगा कि मैं क्या कर सकता हूं, जो मैंने किया है और बड़े स्तर पर लोग यह देख नहीं पाए हैं? लोग हैरान होने वाले हैं। मैं इसके लिए हर हफ्ते फाइट करूंगा ताकि मैं टॉप पर जाने के करीब पहुंच सकूं।"कैरियन क्रॉस अगस्त 2022 में WWE में वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर और रे मिस्टीरियो के खिलाफ बड़े फिउड का हिस्सा रह चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि कैरियन क्रॉस WWE में रे मिस्टीरियो के साथ दुश्मनी जारी रखेंगे या किसी नए फिउड की शुरूआत करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।