Karrion Kross & Scarlett: WWE सुपरस्टार स्कार्लेट (Scarlett) का हाल ही में जन्मदिन था। वो अब 31 साल की हो गई हैं और इस खास मौके पर उनके पति कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने खास मैसेज भेजा। इस समय स्कार्लेट और कैरियन क्रॉस दोनों ही WWE का हिस्सा हैं। पिछले साल उन्होंने कंपनी में अपनी धमाकेदार वापसी की थी और दोनों समय-समय पर टीवी पर दिखाई देते हैं।कैरियन क्रॉस ने थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर स्कार्लेट के साथ कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। यहां क्रॉस ने स्कार्लेट को जन्मदिन की बधाई दी और बताया कि हर साल वो इस खास मौके को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। उन्होंने दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए कहा,मेरी सबसे अच्छी दोस्त, साथी, मेरा प्यार और Buc-ee की फैन! हर साल इस दिन मैं सिर्फ इस चीज़ के बारे में सोचता हूँ कि मैं आपको कितना प्यार करता हूँ, मैं शब्दों में बता नहीं सकता। आज मिलकर फिर से नई यादें बनाते हैं, जिन्हें हम आगे जाकर देख सकें। जन्मदिन की शुभकामनाएं, स्कार्लेट!"आप नीचे कैरियन क्रॉस का ट्वीट देख सकते हैं:Karrion Kross ⏳@realKILLERkrossTo my best friend, Partner in crime,Love of my life,And Buc-ee’s enthusiast:Every year on this day I think about how much I love you beyond words.Let’s create some new memories today to look back on.Happy Birthday @Lady_Scarlett133485275To my best friend, Partner in crime,Love of my life,And Buc-ee’s enthusiast:Every year on this day I think about how much I love you beyond words.Let’s create some new memories today to look back on.Happy Birthday 🎂 @Lady_Scarlett13 https://t.co/r4P58Yb9PJWWE सुपरस्टार Scarlett ने फैंस और कुछ खास लोगों को कहा धन्यवादस्कार्लेट ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मिली शुभकामनाओं के लिए सभी को शुक्रिया कहा। यहां स्कार्लेट ने कैरियन क्रॉस और शॉट्ज़ी को खास तौर पर मेंशन किया। स्कार्लेट ने अपने ट्वीट में लिखा,"जिन लोगों ने मुझे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी, उन सभी को धन्यवाद!"आप नीचे स्कार्लेट का ट्वीट देख सकते हैं:Scarlett Bordeaux@Lady_Scarlett13Thank you so much to everyone who wished me a happy birthday! @realKILLERkross @ShotziWWE @Jesus_S_Alfaro and I think we just saw a UFO in St. Augustine 🛸If anyone knows what this is please tell us!30831Thank you so much to everyone who wished me a happy birthday! @realKILLERkross @ShotziWWE @Jesus_S_Alfaro and I think we just saw a UFO in St. Augustine 😂🛸If anyone knows what this is please tell us! https://t.co/gTNsFbA1peस्कार्लेट और कैरियन क्रॉस इस समय SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं। पिछले कुछ समय से क्रॉस संघर्ष कर रहे हैं और देखना होगा कि आगे उन्हें किस तरह से बुक किया जाता है। फैंस स्कार्लेट को इन-रिंग एक्शन में देखना चाहेंगे। कुछ महीनों पहले उनका WWE में इन-रिंग डेब्यू हुआ था। उन्होंने अभी तक WWE टीवी पर सिर्फ एक ही मैच लड़ा है। देखना होगा कि स्कार्लेट को दोबारा यह बड़ा मौका कब मिलता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।