WWE: WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करने के बाद खूब सफलता प्राप्त की। अभी सफलता के बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने अपनी फ़िजिक में अविश्वसनीय बदलाव कर फैंस का दिल जरूर जीता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की और साथ ही एक दिल छू लेने वाला संदेश भी दिया है।उन्होंने अपनी एक कहानी शेयर करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वो खुद में बदलाव लाना चाहते हैं तो खुद पर विश्वास बनाए रखें। इस पोस्ट में क्रॉस ने उस तस्वीर को भी शेयर किया, जब वो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग किया करते थे। वहीं पिछले कुछ समय में उनका वजन बहुत बढ़ गया था, लेकिन वो अब दोबारा फिट बन गए हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको याद दिला दें कि क्रॉस उन सबसे पहले सुपरस्टार्स में से एक रहे, जिन्हें नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद ट्रिपल एच कंपनी में वापस लाए थे। वो इस समय SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं और उनकी दुश्मनी एजे स्टाइल्स से चल रही है।Dutch Mantell ने कहा कि Karrion Kross कभी WWE फैंस के दिलों में जगह नहीं बना पाएंगेWWE में वापसी के समय काफी लोगों को उम्मीद थी कि कैरियन क्रॉस को पुश दिया जाएगा, लेकिन रिटर्न के बाद वो कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सके हैं। उन्हें अहम मुकाबलों में लगातार हार मिली है और अब कंपनी में मैनेजर रह चुके डच मेंटल ने कहा है कि क्रॉस कभी फैंस के दिलों में जगह नहीं बना पाएंगे।उन्होंने Dutch Mantell पॉडकास्ट पर कहा:"ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कंपनी उन्हें ठीक तरीके से बुक नहीं कर पाई है। उन्हें हाइप किया जा रहा था, लेकिन WWE उन्हें एक अच्छा मैच देकर उन्हें हील रिएक्शन नहीं दिला पाई। उनके पास दिलचस्प किरदार है और उन्हें कई बार पुश देने की कोशिश की गई है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो अच्छा कर पाएंगे। मैं सच कहूं तो लोग, क्रॉस से ज्यादा उनकी पार्टनर स्कार्लेट को हील रिएक्शन दे रहे हैं। "Edward Takeshi@BobbyTakeshiNgl the one thing you can’t tell Karrion Kross is that he doesn’t look like a star. Just put him in nice decent mid card feuds with other big men and let him work match types that are favorable to his style, then we’ll have something on our hands.5Ngl the one thing you can’t tell Karrion Kross is that he doesn’t look like a star. Just put him in nice decent mid card feuds with other big men and let him work match types that are favorable to his style, then we’ll have something on our hands. https://t.co/DI8YGpXvIZWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।