Karrion Kross: कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) WWE के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने हाल ही में वापसी की है। WWE रिटर्न के बाद ही उन्होंने मेन इवेंट सीन में अपनी जगह बनाना शुरू कर दी है। इसी बीच हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने और अपनी पत्नी स्कार्लेट (Scarlett) को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि WWE से रिलीज होने के बाद उन्हें कैसा लगा था।बता दें कि WWE ने स्कार्लेट को नवंबर 2019 में साइन किया था। स्कार्लेट के साइन होने के चार महीने बाद ही WWE ने कैरियन क्रॉस को भी साइन कर लिया था। 2020 के बीच इस कपल ने NXT में डेब्यू किया था। इस दौरान ये दोनों ही साथ नज़र आ रहे थे। अपने NXT रन के दौरान कैरियन क्रॉस ने दो बार NXT चैंपियनशिप जीती थी। फैंस को उम्मीद थी कि कंपनी मेन रोस्टर में उन्हें अच्छा पुश देगी लेकिन 2021 में कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।कैरियन क्रॉस ने WWE से पिछले साल हुए रिलीज को लेकर की बातहाल ही में कैरियन क्रॉस ने The Sun को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलीज को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा,"मुझे WWE की तरफ से कॉल आया था और उन्होंने कहा कि हमारे यहां बजट कट हो रहा है। मुझे और स्कार्लेट को यही कॉल आया था। हम हालातों के हिसाब से सोचते हैं। हमें इन सभी चीज़ों से निकलने में ज्यादा समय नहीं लगा। मै सच बोलूं, तो मुझे याद भी नहीं है कि उस समय क्या-क्या हुआ था।".@Bub3m16I'm sorry but anytime Karrion Kross hits my screen, I have to change channel. #SmackDown51817I'm sorry but anytime Karrion Kross hits my screen, I have to change channel. #SmackDown https://t.co/xGKKjftcPmउन्होंने आगे कहा,"हम उस समय निराश थे लेकिन निराश होने के साथ-साथ हम कहीं-कहीं खुश भी थे क्योंकि हम अच्छा नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान हमने सोचा था कि शायद ये एक और मौका है। WWE से रिलीज होने के बाद हमने अपनी लाइफ में कई बड़े बदलाव किए।"F Sϙυαɾҽ🥏@HamidRaza52Comment down your honest opinion about Karrion KROSS booking??1117Comment down your honest opinion about Karrion KROSS booking?? https://t.co/QXkx1lsPAeWWE में रिटर्न के बाद से ही कैरियन क्रॉस लगातार टॉप स्टार्स के साथ बुक किए जा रहे हैं। ऐसे में साफ है कि WWE उन्हें पुश देना चाहता है। देखना दिलचस्प रहेगा कि ट्रिपल एच कैसे फ्यूचर में उन्हें बुक करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।