Dominik Mysterio: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) हाल ही में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के माता-पिता यानी अपने दादा-दादी के घर क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे, लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और उनका परिवार द जजमेंट डे (The Judgement Day) को देख ज्यादा खुश दिखाई नहीं दिया।उनके बीच कहासुनी हुई, इसलिए रे मिस्टीरियो ने पुलिस को फोन लगा दिया और कुछ देर बाद ही डॉमिनिक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही कैरियन क्रॉस ने युवा स्टार के पक्ष में आकर लोगों से उनके अच्छे की कामना करने की अपील की है।क्रॉस ने लिखा:"मैं सबसे अपील करता हूं कि डॉमिनिक के अच्छे की कामना करें।"Karrion Kross@realKILLERkrossEveryone please pray for Dom. twitter.com/wwe/status/160…WWE@WWE…and this time, @reymysterio called the police!9610544…and this time, @reymysterio called the police! https://t.co/7H75T5U5eOEveryone please pray for Dom. twitter.com/wwe/status/160…क्रॉस के इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्कार्लेट ने रे मिस्टीरियो पर आरोप लगाया कि वो अपने बेटे के साथ बहुत बुरा बर्ताव कर रहे हैं और यहां तक कि क्रिसमस के मौके पर उन्हें गिरफ्तार भी करवाया। आपको याद दिला दें कि क्रॉस और स्कार्लेट पिछले कई हफ्तों से रे मिस्टीरियो के सामने मुश्किल बनकर खड़े हैं।स्कार्लेट ने कहा:"क्रिसमस के मौके पर ऐसा करना, ये एकदम ह्रदयहीन काम रहा।"Scarlett Bordeaux@Lady_Scarlett13@realKILLERkross On Christmas? That was absolutely heartless @reymysterio177261@realKILLERkross On Christmas? That was absolutely heartless @reymysterioWWE सुपरस्टार ने डॉमिनिक की गिरफ्तारी पर खुशी जताईकैरियन क्रॉस ही अकेले WWE सुपरस्टार नहीं हैं जिन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मेंबर एंजेलो डॉकिंस ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो नाचते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उन्होंने मेक्सिकन सुपरस्टार की गिरफ्तारी का मज़ाक भी बनाया।Angelo Dawkins@AngeloDawkinsDamn that’s crazy. Merry Christmas tho twitter.com/wwe/status/160…WWE@WWE…and this time, @reymysterio called the police!4519527…and this time, @reymysterio called the police! https://t.co/7H75T5U5eODamn that’s crazy. Merry Christmas tho 😂😂😂😂 twitter.com/wwe/status/160… https://t.co/s2n9rCovMoAngelo Dawkins@AngeloDawkinsThat’s crazy they don’t believe in you @DomMysterio35 but aye shout out to God for putting you in this situation to prove the doubters wrong 🤣🤣🤣 twitter.com/ryansatin/stat…Ryan Satin@ryansatinWould this man make it in jail?54352Would this man make it in jail? https://t.co/b1zPcmevC7That’s crazy they don’t believe in you @DomMysterio35 but aye shout out to God for putting you in this situation to prove the doubters wrong 😂🤣😂🤣😂🤣 twitter.com/ryansatin/stat…आपको याद दिला दें कि कुछ हफ्तों पहले भी रिया रिप्ली के साथ डॉमिनिक, हॉलिडे सीजन की बधाई देने अपने घर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने अपने पिता पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था। वहीं ये भी गौर करने वाली बात रही कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को काफी समय से लाइव टीवी पर नहीं देखा गया था।रे मिस्टीरियो ने SmackDown के एक हालिया एपिसोड में मैच लड़ा, जहां उनकी भिड़ंत लोस लोथारियस के मेंबर एंजेल गार्ज़ा से हुई। इस मैच में कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट, क्राउड के बीच खड़े नज़र आए। दिग्गज सुपरस्टार के लिए मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहीं क्योंकि एक तरफ क्रॉस ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी की हुई हैं, वहीं डॉमिनिक भी उनकी मुसीबतें बढ़ाने में लगे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।