Stone Cold Steve Austin: इस साल WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने रिटायरमेंट से वापसी करते हुए रेसलमेनिया (WrestleMania) के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर केविन ओवेंस (Kevin Owens) का सामना किया था। बता दें, यह स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का 20 सालों में पहला मैच था। साल 2003 के बाद पहली बार स्टोन कोल्ड को मैच लड़ते हुए देखना काफी यादगार पल था।DeonteDDJ (-_•) 🔥ジ🤘🏽🦥@deonteddjKevin Owens pulled Stone Cold Steve Austin out of retirement at Wrestlemania and brought John Cena back to Smackdown in 2022.HE'S THE GOAT.4133267Kevin Owens pulled Stone Cold Steve Austin out of retirement at Wrestlemania and brought John Cena back to Smackdown in 2022.HE'S THE GOAT. https://t.co/8DiicbWVD6केविन ओवेंस ने हाल ही में New York Post को दिए इंटरव्यू में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ हुए मैच के बारे में बात की और उन्होंने बताया कि यह यादगार मैच किस प्रकार संभव हो पाया था। केविन ओवेंस ने कहा-"मुझे अभी भी पता नहीं है कि यह कैसे संभव हो पाया। मैं केवल इतना जानता हूं कि स्टीव से लेकर विंस मैकमैहन और ब्रूस प्रिचार्ड ने कहा था कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के रिटर्न मैच के लिए मुझसे बेहतर कोई दूसरा प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता था।"केविन ओवेंस को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ मैच में बुक करना दर्शाता है कि कंपनी का ओवेंस पर कितना भरोसा है।केविन ओवेंस ने आगे कहा-"मुझे नहीं पता कि यह किसका निर्णय था, किसने इसकी मांग की थी और यह कैसे संभव हो पाया। एक दिन मैं पता लगा लूंगा। लेकिन मैं इस बात को लेकर काफी खुश हूं कि उन तीनों को लगा कि मैं इस चीज़ के लिए सबसे बढ़िया विकल्प हूं। मेरी इससे बड़ी प्रशंसा नहीं हो सकती है।"WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस के स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैंWWE Rent Free Spots@WWERentFreeWrestleMania 38, Kevin Owens vs Stone Cold Steve Austin. The entire match lives rent free in my head.26439WrestleMania 38, Kevin Owens vs Stone Cold Steve Austin. The entire match lives rent free in my head. https://t.co/xtYH4VJ6f7WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस के स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं। बता दें, साल 2019 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने ही अपने लैजेंडरी फिनिशर स्टनर का केविन ओवेंस को इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की साल 2005 में टेक्सस एयरपोर्ट पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से मीटिंग हुई थी। केविन ओवेंस की माने तो इस मीटिंग ने उनके करियर को नई दिशा दी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।