Kevin Owens: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस (Kevin Owens) को हाल ही में एक फैन द्वारा भारत आने का न्योता दिया गया और इसके जवाब में केविन ने दिल छू लेने वाला संदेश दिया। बता दें, जब ट्विटर पर एक भारतीय फैन ने केविन ओवेंस को भारत आने का सुझाव दिया तो जल्द ही केविन ओवेंस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वो भारत आने की जरूर कोशिश करेंगे।Kevin@FightOwensFightI’ll try! twitter.com/alwaysonoffsid…Rahulrlunatic 🔫@alwaysonoffside@FightOwensFight KO , Come to India sometime85755@FightOwensFight KO , Come to India sometimeI’ll try! twitter.com/alwaysonoffsid…बता दें, इस हफ्ते Raw में केविन ओवेंस का इजेक्यूल फैमिली के किसी एक मेंबर से Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में सामना होना था। हालांकि, केविन ओवेंस की अनुपस्थिति की वजह से रेड ब्रांड में यह मैच देखने को नहीं मिल पाया था। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर की माने तो केविन ओवेंस की अनुपस्थिति के पीछे बहुत बड़ा कारण नहीं था।बता दें, इस हफ्ते Raw का आयोजन टैक्सस में कराया गया था और केविन ओवेंस ऑन-स्क्रीन इस शहर को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। केविन ओवेंस ने भी इस हफ्ते Raw में अपनी अनुपस्थिति का कारण शो का टैक्सस में आयोजन होना ही बताया था।WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस द्वारा भारत आने की कोशिश करने के दावे को लेकर फैंस ने क्या प्रतिक्रिया दी?Ezazeil@Ezazeil@FightOwensFight Can't wait..... Do bring ur family to see the Tajmahal and rest of the beauty of India.... And you are welcome to stay with me and my family in our small home in new delhi.... 🙂@FightOwensFight Can't wait..... Do bring ur family to see the Tajmahal and rest of the beauty of India.... And you are welcome to stay with me and my family in our small home in new delhi.... 😁🙂😊☺️(मैं इंतजार नहीं कर सकता। ताजमहल और इंडिया में मौजूद दूसरी सुंदर जगहों को देखने के लिए अपने परिवार को साथ लेकर आए। आपका नई दिल्ली में मेरे और मेरे परिवार के साथ हमारे घर में रहने के लिए स्वागत है।)RϧHÏ ÅÑKÎŢ@rishihrithik@FightOwensFight Do come Kevin and you would be blown away by the craze we have got you here@FightOwensFight Do come Kevin and you would be blown away by the craze we have got you here(जरूर आए केविन और आप यहां अपने प्रति क्रेज देखकर हैरान रह जाएंगे।)Likhith Hustler@Likhith53@FightOwensFight 🤯Would absolutely love it....@FightOwensFight 🤯😍😍😍😍Would absolutely love it....(मुझे यह काफी पसंद आएगा।)Cringe AEW/WWE Tweets🤖@ToxicIWCTweets@FightOwensFight Come here after you sort yourself out, imagine thinking Elias and Ezekiel are the same, a person like you would get lost in India. Don't come here unprepared, our streets aren't as humble as the Elias family8@FightOwensFight Come here after you sort yourself out, imagine thinking Elias and Ezekiel are the same, a person like you would get lost in India. Don't come here unprepared, our streets aren't as humble as the Elias family(अपनी परेशानी सुलझाने के बाद ही यहां आएं। आप इलायस और इजेक्यूल को एक मानते हैं, आपके जैसा इंसान इंडिया में खो सकता है। बिना तैयारी के यहां नहीं आएं, हमारी सड़कें इलायस फैमिली की तरह नम्र नहीं हैं।)बता दें, यूके, जर्मनी और दूसरे देशों के फैंस ने भी केविन ओवेंस को अपने देश आने का न्योता दिया था। चूंकि, इस हफ्ते Raw में केविन ओवेंस vs इजेक्यूल मैच नहीं हो पाया, यह देखना रोचक होगा कि WWE यह मैच कब कराने का फैसला करती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।