WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार ने अपने भविष्य को लेकर दिया बड़ा अपडेट

WWE में काफी समय से केविन ओवेंस और सैमी जेन काम कर रहे हैं
WWE में काफी समय से केविन ओवेंस और सैमी जेन काम कर रहे हैं

WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने कहा है कि सैमी जेन (Sami Zayn) के साथ टैग टीम टाइटल जीतना चाहते हैं और साथ ही में WWE चैंपियन बनना चाहते हैं। उन्होंने इसे अपने करियर का सबसे बड़ा हाईलाइट बताया। ये दोनों स्टार्स लंबे समय से दोस्त हैं और उन्हें कंपनी ने इसी तरह दिखाया भी है। केविन ओवेंस पहले भी यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं और Day 1 में उनके पास अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान केविन ओवेंस ने कहा कि वह सैमी जेन के साथ टैग टीम बेल्ट जीतना पसंद करेंगे, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह WWE में हो पाएगा।

ओवेंस ने कहा, जाहिर तौर पर मैं WWE चैंपियन बनना पसंद करूंगा। मैं सैमी के साथ टैग टीम टाइटल जीतना पसंद करूंगा। मेरा मतलब है कि सैमी और मेरा टैग बेल्ट जीतना आसमान में ही लिखा था। हालिया कुछ महीनों में मुझे पता चला है कि मेरी अधिकतर तृप्ति काम करने की वजह से नहीं आती है बल्कि अन्य रेसलर्स को देखने से आती है। जैसे जब कोई मुझसे सलाह मांगता है तो मैं उनको देता हूं और वह काम भी करता है।

WWE में ऐज और रे मिस्टीरियो के साथ भी काम करना चाहते हैं केविन ओवेंस

केविन ओवेंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के खिलाफ परफॉर्म किया है। हालांकि, अब भी ऐज और रे मिस्टीरियो समेत कई ऐसे दिग्गज हैं जिनके साथ पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को काम करने का मौका नहीं मिला है।

ओवेंस ने कहा, अगले कुछ सालों में मैं चाहूंगा कि मेरा रोल अहम रहे। मैं ऐज और मिस्टीरियो के साथ कर सकूं क्योंकि इनके साथ काम करना मैं बेहद पसंद करूंगा। मैं खुद को एक दिन एजेंट के रूप में काम करते देख सकता हूं क्योंकि एक्टिव होने के बावजूद मेरे अंदर ऐसी फीलिंग आती है। इसे देखते हुए मैं फिलहाल रिंग को छोड़ने वाला नहीं हूं।

हाल ही में केविन ओवेंस ने WWE के साथ मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अब आने वाले सालों में ओवेंस WWE का हिस्सा बने रहने वाले हैं, तो किन सुपरस्टार्स के खिलाफ आप उनका मैच होते हुए देखना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment