Kevin Owens: WWE इस साल आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड को यादगार बनाने वाली है क्योंकि इस इवेंट में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) वापसी कर रहे होंगे। जॉन अपने वापसी मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की जोड़ी से भिड़ेंगे।
अब Cheap Heat पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर केविन ओवेंस ने अपने आगामी मैच के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें जॉन सीना से मैसेज मिला, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें रेसलिंग से बहुत प्यार है। ओवेंस ने कहा:
"हम अक्सर मैसेज करते रहते हैं, लेकिन ज्यादा सीरियस बातें नहीं करते। वो इस मैच को लेकर उत्साहित हैं। मुझे उनके द्वारा मिले आखिरी मैसेज की बात करूं तो उन्होंने लिखा 'I LOVE WRESTLING,' जिसका मतलब है कि उन्हें रेसलिंग से बहुत प्यार है। ये मैसेज शायद मुझे देर रात 1 बजे मिला था। मैं नहीं जानता कि वो उस समय दुनिया के किस कोने में मौजूद थे।"
केविन ओवेंस ने कहा कि WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ काम करना सम्मान की बात
आपको याद दिला दें कि केविन ओवेंस ने साल 2015 में तत्कालीन यूएस चैंपियन जॉन सीना के ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। ओवेंस, जॉन का बहुत सम्मान करते हैं और Cheap Heat पॉडकास्ट के इसी एपिसोड में उन्होंने कहा कि द चैम्प के साथ काम करना सम्मान की बात है।
ओवेंस ने बताया:
"अब हम साल के आखिरी SmackDown में टीम बनाकर काम करेंगे। मैं इससे अपने WWE करियर से एक और शानदार अनुभव को जोड़ पाऊंगा। इस बड़े मुकाबले का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।"
आपको याद दिला दें कि जॉन सीना ने साल 2002 में WWE टीवी पर अपना डेब्यू किया था और उसी साल SmackDown में अपना पहला मैच लड़ा था। वो अपने डेब्यू के बाद हर साल कंपनी में कम से कम एक मैच लड़ते आए हैं और 2022 के आखिरी SmackDown में इस साल का अपना पहला मैच लड़ने रिंग में उतरेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।