'मेरी मदद करो' - पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने परेशान होकर अपने दोस्त से मांगी मदद

WWE के मौजूदा सुपरस्टार के कारण परेशान हुए केविन ओवेंस
WWE के मौजूदा सुपरस्टार के कारण परेशान हुए केविन ओवेंस

WWE WrestleMania 38 में केविन ओवेंस (Kevin Owens) का स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) के खिलाफ मैच हुआ, जिसमें ओवेंस को हार झेलनी पड़ी थी। उससे अगले रॉ (Raw) एपिसोड में ओवेंस ने ऑस्टिन के खिलाफ अपने मैच का जिक्र किया, लेकिन इस सैगमेंट में इजेक्यूल (Ezekiel) नाम के रेसलर ने एंट्री ली।

Ad

हालांकि ओवेंस उन्हें इलायस मान रहे थे, लेकिन इजेक्यूल ने खुद को इलायस का छोटा भाई बताया। इजेक्यूल इसके अलावा Raw के हालिया एपिसोड में बैकस्टेज टॉमैसो सिएम्पा के साथ नजर आए। इसके चलते ओवेंस ने इजेक्यूल के संबंध में अपनी संतुष्टि करने के लिए पूर्व NXT चैंपियन का रुख किया।

सिएम्पा ने भी इजेक्यूल का पक्ष लिया, जिससे परेशान होकर ओवेंस ने मदद के लिए अपने पूर्व बेस्ट फ्रेंड सैमी जेन का रुख किया। पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने उस ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें इलायस और इजेक्यूल एकसाथ खड़े हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने सैमी जेन को टैग करते हुए मदद की मांग की कि कोई उनको बताए कि ये दोनों वाकई में 2 अलग-अलग इंसान हैं।

Ad

जेन इससे पहले कॉन्स्पिरेसी और प्रैंक्स का हिस्सा रह चुके हैं और इस मामले में ओवेंस के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। जेन खुद इस तस्वीर को देख विचलित नजर आए, लेकिन उन्होंने ओवेंस को इसका पता लगाने का दिलासा दिया है।

Ad

WWE Raw में अगले हफ्ते भी केविन ओवेंस का इजेक्यूल के प्रति विरोध जारी रहेगा

Raw में इस हफ्ते इलायस के बारे में पता लगाने के लिए केविन ओवेंस ने WWE मैनेजमेंट का रुख किया। उन्होंने एडम पीयर्स और सोन्या डेविल के ऑफिस में जाकर अपने सवालों के जवाब मांगे। हालांकि डेविल और पीयर्स ने सीधे तौर पर ओवेंस की मदद नहीं की, लेकिन अगले हफ्ते Raw में लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की बात को स्वीकृति जरूर दी।

Ad

WWE ने इससे पहले एक बार लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया था। साल 2003 में एक स्टोरीलाइन में विंस मैकमैहन ने मास्क पहनने वाले रेसलर का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया था क्योंकि उनका मानना था कि मास्क पहनने वाले रेसलर हल्क होगन हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications