Roman Reigns: WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ होने जा रहे बड़े मैच से पहले जॉन सीना (John Cena) को लेकर ट्विटर पर खास पोस्ट किया है। बता दें, केविन ओवेंस को इस हफ्ते SmackDown में जॉन सीना के साथ मिलकर टैग टीम मैच में रोमन रेंस & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की टीम का सामना करना है। केविन ओवेंस द्वारा किए गए पोस्ट की बात की जाए तो उन्होंने जॉन सीना के साथ मिलाते हुए एक गिफ शेयर किया है।Kevinn@FightOwensFight12927702https://t.co/UxF0F0Lhipयह घटना साल 2015 की है जब केविन ओवेंस ने जॉन सीना के साथ हाथ मिलाने के बाद उनपर धोखे से हमला कर दिया था। जॉन सीना के खिलाफ इस राइवलरी के जरिए केविन ओवेंस को मेन रोस्टर में सफल होने में काफी मदद मिली थी। बता दें, केविन ओवेंस अपने करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स को धोखा देते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि यह सवाल खड़ा होता है कि केविन ओवेंस ने इस पोस्ट के जरिए एक बार फिर जॉन सीना को धोखा देने के संकेत दिए हैं या फिर इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सीना के साथ अपनी दोस्ती को दर्शाया है।WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने हाल ही में जॉन सीना के साथ हुई बातचीत को लेकर खुलासा कियाJohn Cena@JohnCenaYou do not wanna miss the final @WWE event of 2022!Get ready Tampa, FL - #Smackdown @WWERomanReigns and @SamiZayn vs. @FightOwensFight and YOURS TRULY!!I'll C U THERE! ticketmaster.com/wwe-friday-nig…230352682You do not wanna miss the final @WWE event of 2022!Get ready Tampa, FL - #Smackdown @WWERomanReigns and @SamiZayn vs. @FightOwensFight and YOURS TRULY!!I'll C U THERE! ticketmaster.com/wwe-friday-nig… https://t.co/pqfb8SL0aSWWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने हाल ही में Cheap Heat पॉडकास्ट के पीटर रोजेनबर्ग को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के दौरान केविन ओवेंस ने इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे बड़े टैग टीम मैच का जिक्र करते हुए जॉन सीना के साथ अपनी बातचीत को लेकर खुलासा किया।केविन ओवेंस ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-"हमारी टेक्स्ट मैसेज के जरिए बात होती है। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं उनके द्वारा बताए गए इमोजी का इस्तेमाल करता हूं। हम इधर-उधर की चीज़ों के बारे में बात करते हैं और इस चीज़ का जिक्र करते हैं कि अतीत में हुए मैचों में क्या हुआ था। लेकिन हमारे बीच SmackDown में होने जा रहे टैग टीम मैच को लेकर बात नहीं हुई।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।