2021 किंग ऑफ द रिंग (King of the Ring) टूर्नामेंट के विजेता किंग वुड्स (King Woods) को WWE द्वारा ऑफिशियल तरीके से दोबारा जेवियर वुड्स (Xavier Woods) का नाम दे दिया गया है। पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपने पुराने नाम के साथ स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी की थी। भले ही उन्हें किंग वुड्स कहकर नहीं पुकारा गया था, लेकिन वह अपना क्राउन पहने हुए नजर आए थे।कुछ ही समय बाद फैंस को यह भी अहसास हो गया कि WWE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस बदलाव को दिखा दिया है। एक फैन ने ट्विटर पर वुड्स से इसका जिक्र भी किया और उसे इसका जवाब भी मिला।वुड्स ने ट्विटर पर लिखा, मुझे किंग वुड्स कहो, जेवियर वुड्स कहो या फिर ऑस्टिन क्रीड कहो। इसके अलावा मुझे किंग मिडास भी कह सकते हो क्योंकि मैं जिस भी चीज को छू देता हूं वह सोना बन जाती है और मैं उस पिक्चर में शानदार दिखता हूं। एकदम रियल लाइफ जितना अच्छा।Austin Creed - King of The Ring@AustinCreedWinsCall me King Woods, Call me Xavier Woods, Call me Austin Creed. May as well call me King Midas since everything I touch turns to gold and I look great in that picture, almost as good as in real life twitter.com/rabidmonkey212…craig chaloner@rabidmonkey2129When @Twitter knows what should be together 🤷🏻‍♂️🤦‍♂️ I hope not @WWE I love King Woods @AustinCreedWins made it mean something again made people care about it like he does. Before that @RealKingRegal was the last true king for me that gave a real feeling behind being KOTR03:50 AM · Mar 31, 202298661When @Twitter knows what should be together 🤷🏻‍♂️🤦‍♂️ I hope not @WWE I love King Woods @AustinCreedWins made it mean something again made people care about it like he does. Before that @RealKingRegal was the last true king for me that gave a real feeling behind being KOTR https://t.co/FRLxBBRaojCall me King Woods, Call me Xavier Woods, Call me Austin Creed. May as well call me King Midas since everything I touch turns to gold 😉 and I look great in that picture, almost as good as in real life twitter.com/rabidmonkey212…WWE WrestleMania 38 में रेसलिंग के लिए तैयार हैं जेवियर वुड्सचोटिल होने के कारण जेवियर वुड्स लगभग दो महीने तक रिंग से दूर रहे थे। SmackDown में वापसी करने के बाद वह अपने न्यू डे के साथी कोफी किंग्सटन के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। ये दोनों साल के सबसे बड़े शो में शेमस और रिज हॉलैंड का सामना करेंगे। वास्तविक प्लान में बिग ई भी मैच का हिस्सा होते और एक टीम में तीन सुपरस्टार्स को जगह मिलती।एक रिपोर्ट के मुताबिक, वास्तव में न्यू डे की तिकड़ी रिज हॉलैंड, शेमस और बच का सामना करने वाली थी। शुक्रवार को हमें पता चला है कि मैच अब भी होगा, लेकिन अब इसमें कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स का सामना शेमस और हॉलैंड से होगा।"हालांकि, बिग ई के गले में चोट लगने के बाद सारे प्लान को बदलना पड़ा। ई के गले में लगी चोट गंभीर है और वह कई महीनों तक रिंग से दूर रहने वाले हैं। हालांकि देखना होगा कि WrestleMania में किंग वुड्स और कोफी किंग्सटन की जोड़ी को जीत मिलती है या नही।