WWE: WWE में पिछले कुछ हफ्तों में कई सुपरस्टार्स चोटिल हो चुके हैं। इस वजह से रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) के दौरान WWE के सामने नई समस्या पैदा हो चुकी है। बता दें, पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) भी हाल ही में चोटिल होकर WrestleMania 39 से लगभग बाहर हो चुके हैं। चोटिल होने के बाद कोफी किंग्सटन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है।Kofi Kingston@TrueKofiWe gon’ be alright! 🏾4731209We gon’ be alright! 👍🏾 https://t.co/QnH0xHqNiNपिछले हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर, शेमस, कैरियन क्रॉस, एलए नाइट और कोफी किंग्सटन के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। इसके बाद आईसी चैंपियन गुंथर के नए चैलेंजर के लिए इन 5 सुपरस्टार्स के बीच फेटल 5 वे मैच का ऐलान किया गया था। बता दें, कोफी किंग्सटन इस ब्रॉल के दौरान चोटिल हो गए थे और अब उन्होंने ट्वीट करते हुए फैंस को खास संदेश दिया है।बता दें, कोफी किंग्सटन ने ट्विटर पर अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सबकुछ सही हो जाएगा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोफी किंग्सटन के दाएं पैर में पट्टी बंधी हुई है।कोफी किंग्सटन के लिए WWE WrestleMania 35 यादगार रहा थाWrestle Ops@WrestleOpsBryan Danielson has named KofiMania as his favorite part of his entire WWE career (The Ringer) @TrueKofi14202854Bryan Danielson has named KofiMania as his favorite part of his entire WWE career (The Ringer) ❤️@TrueKofi https://t.co/BLnWd2PhRtकोफी किंग्सटन ने WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन को हराते हुए WWE चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा किया था। कोफी किंग्सटन का यह टाइटल रन यादगार रहा था और इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान कोफी को आसानी से हराते हुए उनके टाइटल रन का अंत किया था।डेनियल ब्रायन उर्फ ब्रायन डेनियलसन ने हाल ही में कोफी किंग्सटन के WWE चैंपियनशिप जीतने के बारे में बात की और उन्होंने कहा-"मेरे लिए कोफीमेनिया मैजिक जैसा था। उन्होंने WWE के लिए कई लाइव इवेंट्स, कई शोज किए और उन्होंने टीवी पर भी काफी समय बिताया है, उनका एटीट्यूड हमेशा पॉजिटिव होता है। वो महान इंसान हैं, आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है? जैसा कि मैंने कहा कि यह मेरा फेवरेट मैच था। मुझे लगता है कि यह पूरी चीज़ मेरे WWE करियर का पसंदीदा हिस्सा थी। लेकिन मुझे उनका ब्रॉक लैसनर के खिलाफ आसानी से हार जाना पसंद नहीं आया था।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।