"The Rock के कारण रेसलिंग बेहतर नहीं हुई है"- WWE Superstar ने ग्रेट वन की वापसी को लेकर दी अपनी राय, बड़े दावे को नकारा

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक की वापसी पर एलए नाइट का बड़ा बयान
WWE दिग्गज द रॉक की वापसी पर एलए नाइट का बड़ा बयान

The Rock: द रॉक (The Rock) इस समय WWE का हिस्सा हैं और वो रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में लड़ते हुए नज़र आएंगे। द रॉक की वापसी से फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं। उनका हील रन रोचक रहा है।

एलए नाइट की हमेशा ही ग्रेट वन से तुलना होती। अब Busted Open Radio पर बात करते हुए नाइट ने द रॉक की वापसी को लेकर चुप्पी तोड़ी और अपनी राय दी। उन्होंने कहा,

"मेरी निजी राय बताऊं, तो उनके (द रॉक) वापस आने से हमें कुछ फायदा जरूर हुआ है। उनके बिना भी हम शोज़ को सेलआउट कर रहे थे। उन्होंने सिर्फ इस चीज़ में अपना योगदान दिया है और कुछ लोग यह भी कह सकते हैं कि उनके कारण फायदा हुआ है। जहां तक बिजनेस की बात की जाए, यह अभी काफी अच्छा चल रहा है। यह बिजनेस उनके साथ होने से बढ़िया हो गया है और उनके बिना भी काफी अच्छा था।"

एलए नाइट ने साफ तौर पर बताया कि द रॉक की वापसी से पहले ही रेसलिंग जगत बेहतर हो गया था। उन्होंने रॉक के दावे को नकारते हुए कहा,

"मैंने उन्हें यह कहते हुए सुना था कि रेसलिंग दोबारा शानदार बन गई है। वो एकदम सही हैं लेकिन मैं आपको यह चीज़ बताना चाहता हूं कि उनके यहां आने से 6-7 महीने पहले ही रेसलिंग दोबारा जबरदस्त बन गई थी। मैं यह नहीं कह रहा कि उनके आने से चीज़ें बदली नहीं हैं। मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि रेसलिंग जगत बेहतर हो गया है लेकिन यह उनकी वापसी से पहले ही हो गया था। मैं यह नहीं चाहता कि लोगों को यह लगे कि उनके (द रॉक) वापस आने से बदलाव देखने को मिला है। बिल्कुल नहीं!"

आप नीचे उनके इंटरव्यू की क्लिप देख सकते हैं:

WWE दिग्गज द रॉक की अगली अपीयरेंस कब देखने को मिलेगी?

पिछले कुछ हफ्तों में द रॉक लगातार फैंस को SmackDown में देखने को मिले हैं। वो अगले ब्लू ब्रांड के शो का हिस्सा नहीं होंगे। WWE ने उन्हें अब सीधा अप्रैल 2024 के पहले Raw के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया है। असल में यह रेसलमेनिया से पहले रेड ब्रांड का आखिरी शो होगा। WWE यहां से स्टोरीलाइन आगे बढ़ाना चाहेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now