WWE के मेगास्टार की रूठी किस्मत, पहले टाइटल गंवाया और अब हुआ कार एक्सीडेंट, बड़ा हादसा टला

WWE
WWE सुपरस्टार को लेकर बुरी खबर सामने आई (Photo: WWE.com)

LA Knight Car Accident: WWE में मेगास्टार एलए नाइट (LA Knight) के लिए पिछला एक महीना कुछ अच्छा नहीं रहा है। ऐसा लगता है कि उनकी किस्मत उनसे रूठ गई है। पहले उन्हें यूएस चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद वीकली शोज में उनके ऊपर अटैक हुए। अब एक कार एक्सीडेंट में उनके शामिल होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल WWE ने बाल्टीमोर, एमडी में लाइव इवेंट का आयोजन किया। उससे पहले नाइट के साथ बड़ी घटना घटी। शो के दौरान उन्होंने प्रोमो काटा और फैंस को जानकारी दी। अच्छी बात ये है कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

बाल्टीमोर में हुए लाइव इवेंट में एलए नाइट ने सैंटोस इस्कोबार का सामना किया। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। मुकाबले से पहले नाइट ने प्रोमो के जरिए अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए। उन्होंने एक्सीडेंट की घटना लाइव ऑडियंस के सामने बताई। उन्होंने कहा,

यहां पहुंचने का रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं था। मैं आपको बताता हूं क्यों। मैं 70 से ऊपर की स्पीड से ड्राइव कर रहा था और इस बीच एक्सीडेंट हुआ। किसी ने मेरी कार को टक्कर मार दी।

नाइट ने इसके बाद बताया कि उन्होंने कार रिपेयर करने के लिए किसी को बुलाया। एलए ने बताया कि उन्होंने शख्स को वहीं रूकने के लिए कहा क्योंकि उन्हें मैच के लिए बाल्टीमोर जाना था।

WWE Survivor Series 2024 में एलए नाइट को नहीं मिली सफलता

पिछले कुछ सालों से WWE में एलए नाइट बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। एकदम से वो फैंस के बीच छा गए। SummerSlam 2024 में उन्होंने लोगन पॉल को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। उनका टाइटल रन अच्छा रहा। पिछले महीने Survivor Series में नाइट ने अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड किया था। वहां पर नाइट को हार के साथ अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। एलए के ऊपर इसके बाद SmackDown में नई ब्लडलाइन ने कहर ढाया। उनकी राइवलरी अभी नाकामुरा के साथ खत्म नहीं हुई है। दोनों के बीच अगले हफ्ते SmackDown के शो में रीमैच देखने को मिलने वाला है। वहां पर बवाल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications