Lana: पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन लाना (Lana) को जून 2021 में कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। WWE छोड़ने के बाद लाना को जबरदस्त सफलता मिली है। रेसलिंग के अलावा वो एक्टिंग और रियल्टी टीवी शो में भी अपना करियर बना रही हैं। हाल ही में लाना ने स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में अपनी वापसी के बारे में बात की है।
पूर्व NXT चैंपियन मैंडी रोज को WWE से रिलीज कर दिया गया था। कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रोज ने कंपनी से जाने के बाद 1 मिलियन डॉलर की कमाई की है। लाना, जिन्हें असल जिंदगी में सीजे पैरी नाम से जाना जाता है, वो भी WWE कॉन्ट्रैक्ट की तुलना में अभी ज्यादा कमाई कर रही हैं।
WWE में फिर से लाना वापसी करना चाहती हैं
The Bailey Show में बात करते हुए 37 साल की लाना ने बताया कि वो अपनी वेबसाइट और इंस्टाग्राम पोस्ट्स से काफी अच्छी कमाई कर रही हैं। हालांकि, वो WWE में वापसी के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वो कंपनी की पॉलिसी के लिए सब कुछ छोड़ सकती हैं। उन्होंने कहा,
"WWE के साथ मेरा अंतिम दो साल का कान्ट्रैक्ट बहुत ही बढ़िया था क्योंकि मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी। मैंने वेबसाइट से पिछले 6 महीने में अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट से भी ज्यादा कमाए हैं। इसके लिए मैं सभी को शुक्रिया कह रही हूँ। हम जब किसी काम को करते हैं, हमें तभी उसका पूरा फायदा उठाना होता है, क्योंकि क्या पता, यह बाद में रहे या नहीं। 2010 to 2014 के बीच इंस्टाग्राम बहुत तेजी से बढ़ा। 2017 से 2019 में आपको इंस्टाग्राम में ज्यादा कमाई की डील मिलती थी। अब वैसा नही है। चीजें अब बहुत तेजी से बदल रही है और आपको उनके जाने से पहले उसका पूरा फायदा उठाना होता है। मैंने भी यह किया है। हालांकि, मैं हमेशा रेसलिंग में वापस जाना चाहती हूँ। अगर WWE कल मुझे बुलाता है, तब मैं उनकी पॉलिसी के लिए सब कुछ छोड़ सकती हूँ। WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है। पैसे ही सब कुछ नहीं होते हैं। मैं WWE के लिए फ्री में भी काम कर सकती हूँ।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।