Liv Morgan: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) में फैंस को कई यादगार पल देखने को मिले हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद लिव मॉर्गन ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है।Money in the Bank 2023 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर का सामना लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ से हुआ था। इस मैच में शेना बैज़लर ने सभी को हैरान करते हुए रोंडा राउज़ी पर अटैक कर दिया था और उन्हें चोकआउट कर दिया था। शेना बैज़लर के अटैक की वजह से लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने इस मैच में जीत हासिल की। टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद लिव मॉर्गन ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की और ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा,"दुनिया एक बार फिर से बेहतर हो गई है। लव यू!"LIV Morgan@YaOnlyLivvOnceAnd the world has healed #AndNEEEEEW 🖤Love u !!! @RaquelWWE 🥹89921015And the world has healed #AndNEEEEEW 🖤✨Love u !!! @RaquelWWE 🥹चोट से उभरने के बाद Liv Morgan ने की थी WWE में वापसीइस हफ्ते SmackDown शो के दौरान लिव मॉर्गन ने करीब 42 दिनों के बाद वापसी की थी। बता दें कि कंधे की चोट की वजह से वो काफी समय से लाइव रिंग एक्शन से दूर चल रही थी। इसी चोट की वजह से उन्हें और राकेल रॉड्रिगेज़ को विमेंस टैग टीम टाइटल भी छोड़ना पड़ा था। हालांकि, अब उन्होंने एक बार फिर से इस चैंपियनशिप को जीत लिया है।she 🩶@livvsmonemoney in the bank is liv morgan’s ppv988190money in the bank is liv morgan’s ppv https://t.co/m8Yhx7AIO4इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE फ्यूचर में नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस को किस तरह से बुक करता है। इसके अलावा अब सभी की निगाह रोंडा राउज़ी पर टिक गई है, क्योंकि वो भी अब इस अटैक का बदला लेना चाहेंगी।ऐसे में आने वाले समय में हमें रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर के बीच एक शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। WWE के पास इस हाई प्रोफाइल मैच को SummerSlam में बुक करने का मौका है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।