Liv Morgan: WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series WarGames) में हुए विमेंस सुपरस्टार्स के शानदार मैच को लेकर कुछ ट्वीट किए। आपको बता दें कि विमेंस सुपरस्टार्स के WarGames मैच के साथ शो की शुरुआत देखने को मिली थी। इसी बीच लिव ने लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किए। वो इस मैच का हिस्सा नहीं बनने को लेकर निराश थीं।
WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन ने ऐतिहासिक विमेंस WarGames मैच को लेकर दी प्रतिक्रिया
Survivor Series के फॉर्मेट में इस साल बदलाव देखने को मिला था। WWE ने WarGames मैचों को लाने का निर्णय लिया था। Raw रोस्टर की विमेंस सुपरस्टार्स के बीच WarGames मैच देखने को मिला। बियांका ब्लेयर, ओस्का, बैकी लिंच, एलेक्सा ब्लिस और मिया यिम ने टीम बनाई और बेली, इयो स्काई, डकोटा काई, रिया रिप्ली और निकी क्रॉस का सामना किया। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर शो को अच्छा बनाया।
लिव मॉर्गन विमेंस WarGames मैच का हिस्सा नहीं थीं और वो इस पूरे शो में नज़र नहीं आईं। वो शायद अपने घर पर बैठकर शो का आनंद ले रही थीं। इसी बीच उन्होंने कुछ ट्वीट किए। मैच के दौरान ही मॉर्गन ने ट्वीट करते हुए "FOMO" लिखा। इसका सीधा अर्थ 'किसी चीज़ को मिस करने का डर' होता है। लिव मॉर्गन यहां से बताना चाहती हैं कि वो Survivor Series WarGames मैच का हिस्सा बनना चाहती थीं लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। उन्होंने इसपर निराशा जताई।
यह रहा लिव मॉर्गन का ट्वीट:
विमेंस WarGames मैच खत्म होने के थोड़े समय बाद लिव मॉर्गन ने फिर ट्वीट किया। उन्होंने विजेता टीम को शानदार प्रदर्शन करने के लिए तालियों वाले इमोजी द्वारा बधाई दी।
यह रहा लिव मॉर्गन का दूसरा ट्वीट:
लिव मॉर्गन SmackDown विमेंस टाइटल मैच हारने के बाद सोन्या डेविल के खिलाफ एक छोटी दुश्मनी में नज़र आई थीं। इस दुश्मनी के खत्म होने के बाद मॉर्गन पूरी तरह से एक्शन से दूर हो गईं। उन्हें कोई नई स्टोरीलाइन अभी तक नहीं मिली है। अब Survivor Series WarGames के बाद वो किसी सुपरस्टार को निशाना बना सकती हैं। चैंपियनशिप हारने के बाद से लिव का कैरेक्टर काफी बेहतर हो गया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।