Liv Morgan: WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने MSG में हुए हालिया लाइव इवेंट में स्ट्रीट फाइट मैच में शेना बैज़लर (Shayna Baszler) का सामना किया था। इस मैच में लिव मॉर्गन ने शानदार जीत दर्ज की और मैच के बाद उन्होंने फैंस को खास तोहफा दिया। लिव मॉर्गन WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के हाथों स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस टाइटल गंवाने के बाद खतरनाक मैच लड़ने की आदी हो चुकी हैं।See Marino@ElevenSimmsOne the reasons @YaOnlyLivvOnce is the best. #WWEMSG49639One the reasons @YaOnlyLivvOnce is the best. #WWEMSG https://t.co/62RdA28OHiयही कारण है कि लिव मॉर्गन MSG लाइव इवेंट में हुए खतरनाक स्ट्रीट फाइट मैच में शेना बैज़लर को हराने में कामयाब रही थीं। इस मैच के बाद लिव मॉर्गन ने फैंस को खास तोहफा देते हुए उनके साथ अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। बता दें, लिव मॉर्गन मैच के बाद फैंस के पास जाकर उनको हग करती हुई दिखाई दीं और इसके अलावा लिव ने उनके साथ सेल्फी भी ली। बता दें, लिव मॉर्गन फैंस के साथ अपनी जीत सेलिब्रेट करके काफी खुश लग रही थीं और यह चीज दर्शाती है कि लिव के लिए उनके फैंस काफी मायने रखते हैं।लिव मॉर्गन WWE के बाद अपनी लाइफ के लिए तैयार हो रही हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Let's get EXTREME! #SmackDown #WWE62495Let's get EXTREME! ✨#SmackDown #WWE https://t.co/ZfJJvL5s14अक्सर एक WWE सुपरस्टार का करियर ज्यादा लंबा नहीं टिकता है और यही कारण है कि लिव मॉर्गन ने WWE के बाद अपनी लाइफ के लिए अभी से ही प्लानिंग करनी शुरू कर दी है। लिव मॉर्गन ने हाल ही में Twin Talk पॉडकास्ट पर हेली & हैना कैविंडर से बात करते हुए कहा-"मैंने रिएल्टर बनने के लिए क्लास लेना शुरू कर दिया है, इसके बाद मैं ब्रोकर बनूंगी और मेरा खुद का ब्रोकरेज होगा। मुझे लगता है कि मैं अपने लाइफ के साथ न्याय नहीं कर रही हूं, इसलिए मैंने इन चीज़ों को चुना है। रियल स्टेट इनमें से एक था और मैं अभी भी इसे फिनिश करना चाहती हूं, लेकिन मैंने सोप बिजनेस भी शुरू कर दिया है और यह काफी अच्छा कर रहा है। मैं एक्टिंग क्लास ले रही हूं और ऑडिशन दे रही हूं। मैं कई चीज़ों में हाथ आजमा रही हूं ताकि देख सकूं कि मैं क्या कर सकती हूं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।