Liv Morgan: WWE Extreme Rules में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में मिली हार के बाद लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने अब अपने कैरेक्टर में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। बता दें, इस इवेंट में रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन का एक्सट्रीम रूल्स मैच में आमना-सामना हुआ था और इस मैच में लिव को हराने के साथ ही रोंडा एक बार फिर SmackDown विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं।WWE@WWEAfter @YaOnlyLivvOnce’s #SmackDown Title loss, @MeganMorantWWE finds the dejected Superstar in the shadows of the arena. #ExtremeRules71561105After @YaOnlyLivvOnce’s #SmackDown Title loss, @MeganMorantWWE finds the dejected Superstar in the shadows of the arena. #ExtremeRules https://t.co/j97jXz6YtBइस मैच के बाद WWE इंटरव्यूअर मेगन मोरेंट ने लिव मॉर्गन का इंटरव्यू लेने की कोशिश की थी। बता दें, उस वक्त लिव मॉर्गन बैकस्टेज शांत होकर बैठी हुई थीं और उन्होंने मेगन के किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया था। लिव मॉर्गन द्वारा की गई यह हरकत इस बात का संकेत हो सकती है कि लिव जल्द ही नए और डार्क कैरेक्टर में नज़र आ सकती हैं। बता दें, 28 वर्षीय लिव मॉर्गन को उनके करियर के दौरान ज्यादातर बेबीफेस के रूप में बुक किया गया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि अब लिव मॉर्गन आने वाले समय में बिल्कुल अलग कैरेक्टर में दिखाई दे सकती हैं।WWE फैंस लिव मॉर्गन की आलोचना कर चुके हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_What is next for Liv Morgan?#WWE #ExtremeRules9313What is next for Liv Morgan?#WWE #ExtremeRules https://t.co/RQ1oqeNiY7WWE SummerSlam 2022 में रोंडा राउजी के खिलाफ मिली विवादित जीत के बाद लिव मॉर्गन को फैंस से काफी आलोचना मिली थी। SummerSlam 2022 के बाद लिव मॉर्गन को फैंस से काफी नफरत मिली और उन्हें फैंस द्वारा लगातार बू किया गया था लेकिन लिव ने फैंस को जवाब देने से इंकार कर दिया था।Bleav in Pro Wrestling पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए लिव मॉर्गन ने कहा-"मैं रिंग में प्रोमो दे रही थी और फैंस मुझपर गुस्सा थे। मेरा सच्चाई से सामना हुआ था जो कि मैं कभी नहीं भूलूंगी और मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे यह अनुभव करने का मौका मिला। यह अजीब लग रहा है क्योंकि मुझे बू किया जा रहा था लेकिन मुझे इसकी जरूरत थी। मुझे महसूस हुआ कि यह सच्चाई है, आप चैंपियन हैं। आप कंपनी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आप टाइटल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आप जो भी करते हैं, वो मायने रखता है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।