WWE: WWE के कई सुपरस्टार्स ने इस साल अलग-अलग तरह की खुशखबरी देकर फैंस को खुश होने का मौका दिया है। अब कंपनी के टॉप सेलिब्रिटी सुपरस्टार और अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने वाले रेसलर लोगन पॉल (Logan Paul) ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड के साथ सगाई की पुष्टि की है।28 वर्षीय यूट्यूब स्टार ने पिछले साल मई में डेनमार्क की मॉडल नीना एग्डल को डेट करना शुरू किया था और उनकी पहली मुलाकात न्यूयॉर्क में हुए एक इवेंट के दौरान हुई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार लोगन ने नीना के सामने शादी का प्रपोज़ल हाल ही में इटली के एक ट्रिप के दौरान रखा था।Logan Paul@LoganPaulEngaged to my best friend 711192232Engaged to my best friend 💍 https://t.co/wLj0gH07Uoअब एक ट्वीट द्वारा लोगन पॉल ने घोषणा करते हुए बताया है कि उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर फैंस इस खास अवसर पर लोगन को ढेरों शुभकामनाएं भेज रहे हैं।WWE SummerSlam में मैच लड़ सकते हैं Logan Paulलोगन पॉल बहुत कम समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे दिलचस्प रेसलर्स में से एक बन गए हैं। वो हर बार रिंग में पहले से बेहतर प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं। उन्होंने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को कड़ी टक्कर देकर साबित किया था कि वो टॉप सुपरस्टार्स को हरा सकते हैं।इसके अलावा उन्होंने हाल ही में मेंस Money in the Bank लैडर मैच में कई शानदार मूव्स लगाते हुए WWE यूनिवर्स को प्रभावित किया था। इस मैच में उनकी रिकोशे के साथ अनबन बड़े आकर्षण का केंद्र बनी। मैच के बाद भी उनके बीच हुआ ब्रॉल उनकी दुश्मनी शुरू होने के संकेत दे रहा था।IMPAULSIVE@impaulsiveLogan Paul is seeking revenge on Ricochet 84558Logan Paul is seeking revenge on Ricochet 😤 https://t.co/ZVlBRUsuEuदोनों सुपरस्टार्स ने उसके बाद भी एक-दूसरे पर तंज कसे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी SummerSlam 2023 में वन-ऑन-वन भिड़ंत हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ये WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार के बाद लोगन पॉल का पहला सिंगल्स मैच होगा। वहीं इस बार उनका लक्ष्य 4 मैचों से चली आ रही लूज़िंग स्ट्रीक का अंत करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।