"मैं सक्षम हूँ"- WWE Superstar ने Roman Reigns के स्तर पर जाने के सवाल पर दिया शानदार जवाब, बड़ा बयान आया सामने

Ujjaval
WWE सुपरस्टार लोगन पॉल ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार लोगन पॉल ने दिया बड़ा बयान

Logan Paul: WWE रेसलर और सोशल मीडिया स्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में कंपनी में बड़ा मैच लड़ा। फैंस उनका इन-रिंग वर्क देखकर बहुत खुश हैं। थोड़े समय पहले ही The Stephen A. Smith Show शो को लोगन पॉल ने अपना इंटरव्यू दिया।

उनसे पूछा गया कि वो रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के स्तर पर जाने का दम रखते हैं, या नहीं। इसपर उन्होंने कहा,

"मुझे यह सवाल पसंद आया क्योंकि मेरा दिमाग भी इसी चीज़ पर लगा हुआ है। मैं जिस चीज़ में जाता हूँ, मैं सिर्फ वहां हिस्सा नहीं लेता हूँ, बल्कि मैं सभी पर हावी पड़ जाता हूँ। यह मेरे खून में है और मैं इसी तरह से बना हुआ हूँ। मैं वो आखिरी सुपरस्टार था, जिसे विंस मैकमैहन ने साइन किया। आपको ईमानदारी से बताऊं, तो अगर मैं WWE का फेस बनना चाहूं, और इस इंडस्ट्री को सबकुछ देने का फैसला करता हूँ, तो मैं फिर यह चीज़ करके बता सकता हूँ। यह एक ऐसा फैसला है, जो मुझे लेना होगा। मुझे एक बदलाव करना होगा।"

उन्होंने आगे कहा,

"मुझे नहीं पता कि टॉप पर पहुंचने में कितना समय लगेगा। यह चीज़ पूरी तरह से फैंस पर निर्भर करती है कि वो मुझसे जुड़ पाते हैं, या नहीं? उन्हें मेरा अभिमानी बर्ताव पसंद नहीं है। वो सोचते होंगे कि मैं हमेशा ही पराया रहूंगा, जबकि मैं हर साल 5 प्रीमियम लाइव इवेंट्स का हिस्सा बन रहा हूँ। ऐसा करने के लिए मुझे खुद को मनाना पड़ता है लेकिन यह चीज़ मेरे दिमाग में है। अगर मैं WWE चैंपियन बनने की इच्छा रखता हूँ, तो फिर मैं ऐसा करने में सक्षम हूँ।"

आप नीचे लोगन पॉल का खास इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE SummerSlam 2023 में Logan Paul ने बड़ी जीत दर्ज की

Money in the Bank 2023 के बाद लोगन पॉल की दुश्मनी रिकोशे के साथ शुरू हुई। दोनों के बीच SummerSlam 2023 की शुरुआत में मैच हुआ। उन्होंने इस मैच द्वारा प्रभावित किया और अंत में ब्रास नकल्स द्वारा रिकोशे की हालत खराब करते हुए बड़ी जीत हासिल की। देखना होगा कि लोगन की स्टोरीलाइन आगे किसके साथ शुरू होती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now