बड़ी मुश्किलों में फंसे WWE स्टार Logan Paul, FDA को दिए गए जांच के आदेश 

WWE सुपरस्टार लोगन पॉल SummerSlam 2023 का हिस्सा हो सकते हैं
WWE सुपरस्टार लोगन पॉल SummerSlam 2023 का हिस्सा हो सकते हैं

Logan Paul: FDA को मशहूर यूट्यूबर और WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ जांच शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं। लोगन पॉल हाल ही में लंदन के O2 एरीना में हुए मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। लोगन पॉल ने बिना क्वालीफाइंग मैच लड़े इस मुकाबले में हिस्सा लिया था और वो यह लैडर मैच जीत नहीं पाए थे।

Ad
youtube-cover
Ad

हाल ही में सीनेटर चक स्कूमर ने FDA को लोगन पॉल & KSI के लोकप्रिय Prime Energy ड्रिंक के जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने गौर किया कि युवा फॉलोअर्स Prime Energy ड्रिंक के आदी हो चुके हैं। Prime Energy ड्रिंक में 200 मिलीग्राम कैफीन होता है जो कि Red Bull के कैन में मौजूद कैफीन की मात्रा का दोगुना होता है। न्यू यॉर्क के डेमोक्रैट चक स्कूमर ने कहा-

" कपड़े या खिलौने नहीं बल्कि गर्मियों में बच्चों के लिए एक ड्रिंक लोकप्रिय स्टेट्स सिंबल बन चुका है। लेकिन खरीदने वालों और माता-पिता को सावधान रहना चाहिए क्योंकि यह बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है।"

WWE Money in the Bank में KSI ने Logan Paul पर Prime Energy की बोतल फेंकी थी

Ad

मेंस Money in the Bank 2023 लैडर मैच के दौरान लोगन पॉल ने लैडर पर लेटे डेमियन प्रीस्ट पर स्पलैश लगा दिया था। इसके बाद क्राउड में मौजूद KSI ने लोगन पॉल को Prime Energy ड्रिंक फेंककर दी थी और लोगन बोतल खोलकर ड्रिंक पीते हुए दिखाई दिए थे। मेंस MITB लैडर मैच के दौरान लोगन पॉल की रिकोशे के साथ भी जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी।

इस दौरान हुए बोच की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स को गंभीर चोट लगते-लगते बची थी। बता दें, मुकाबले के बाद बैकस्टेज भी लोगन पॉल और रिकोशे के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। यही नहीं, इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का एक बार फिर आमना-सामना होना है और ऐसा लग रहा है कि WWE ने लोगन पॉल vs रिकोशे मैच कराने का मन बना लिया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications