फेमस WWE Superstar ने फैंस द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा दावा 

WWE सुपरस्टार लोगन पॉल और ट्रिपल एच
WWE सुपरस्टार लोगन पॉल और ट्रिपल एच

WWE: लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर करते हुए WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने का खुलासा किया। लोगन पॉल इस तस्वीर में ट्रिपल एच (Triple H) के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही, फैंस ने गौर किया कि यह तस्वीर पिछले साल लोगन पॉल के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान खींची गई तस्वीर का फोटोशॉप वर्जन है। फैंस की माने तो लोगन पॉल ने फोटोशॉप के जरिए अपने जैकेट और ड्रिंक बोटल का रंग बदल दिया।

Some people are saying I photoshopped my new contract from the first time I signed with the WWE. That is untrue. As you can see, my jacket is a different color, Stephanie McMahon is no where to be found, and Prime is a different flavor https://t.co/0A4VxopNNi

इसके साथ ही स्टैफनी मैकमैहन को क्रॉप करके तस्वीर से हटा दिया गया। इस वजह से फैंस ने लोगन पॉल को ट्रोल करना शुरू कर दिया और अब लोगन ने इस चीज़ को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। लोगन पॉल ने फैंस के दावे का जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

"कुछ लोग कह रहे हैं कि मैंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को उस समय से फोटोशॉप कर दिया जब मैंने WWE के साथ पहली बार कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। यह बिल्कुल झूठ है। आप देख सकते हैं कि मेरा जैकेट दूसरे कलर का है, स्टैफनी मैकमैहन तस्वीर में दिखाई नहीं दे रही हैं और प्राइम दूसरे फ्लेवर का है।"

WWE फैंस ने लोगन पॉल द्वारा फोटोशॉप की बात नकारने के बाद दी प्रतिक्रिया

फैंस को लोगन पॉल का फोटोशॉप की बात नकारना पसंद नहीं आया। उन्होंने तस्वीर में मौजूद कई गलतियां ढूढ़ निकाली और लोगन पॉल के ट्वीट के कमेंट सेक्शन में कई सबूत देते हुए साबित करने की कोशिश की है कि लोगन झूठ बोल रहे हैं।

@LoganPaul Lol Triple H has blue hands. 💀 https://t.co/Kk487dH4w1

(ट्रिपल एच के हाथ ब्लू हैं।)

@LoganPaul Didn't know blue raspberry was yellow 🤔 https://t.co/djpqN0Spuk

(मुझे नहीं पता था कि Blue Raspberry फ्लेवर वाले Prime के बोतल का कलर पीला है।)

@LoganPaul Why the blur through the table on the left where her dress should be reflecting tho… also glass should be see through like the glass is infront of you and H

(बाएं तरफ टेबल धुंधला क्यों कर दिया गया जहां स्टैफनी मैकमैहन के ड्रेस की परछाई दिखनी थी। इसके अलावा आपके और ट्रिपल एच के सामने के ग्लास की तरह दूसरा ग्लास भी पारदर्शी होना चाहिए था।)

@LoganPaul This is a prime example of bad photoshop editing.

(यह बेकार फोटोशॉप एडिटिंग का सबसे बेहतरीन उदाहरण है।)

बता दें, लोगन पॉल ने WWE जॉइन करने के बाद से ही अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया है और कई फैंस उनके नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की वजह से खुश दिखाई दे रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment