Logan Paul: WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए पहले ही लोगन पॉल (Logan Paul) की वापसी का ऐलान कर दिया है। WWE की बेबसाइट के अनुसार, द मिज इस हफ्ते Raw में लोगन पॉल की वापसी के बाद उन्हें द मिज शो पर होस्ट करने वाले हैं। बता दें, द मिज ने लोगन पॉल को उनके साथ वापस टीम बनाने के कई ऑफर दिए लेकिन हर बार लोगन पॉल ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया।Logan Paul@LoganPaulto my backstabbing partner @mikethemiz15771730to my backstabbing partner @mikethemiz https://t.co/dt7cvGMqXUलोगन पॉल ने यह भी कहा कि वो 30 जुलाई को SummerSlam में द मिज का सामना करने के लिए आ रहे हैं और इस चीज़ के जरिए लोगन पॉल ने इस बड़े इवेंट में द मिज के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए हैं। देखा जाए तो एजे स्टाइल्स भी मौजूदा समय में द मिज के दुश्मन हैं। यही कारण है कि संभव यह भी है कि एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल टीम बनाकर इस इवेंट में द मिज और उनके साथी टॉमैसो सिएम्पा का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE Raw में इस हफ्ते वापसी के बाद लोगन पॉल क्या करने वाले हैं? View this post on Instagram Instagram Postयाद दिला दें, द मिज ने इस साल WrestleMania में लोगन पॉल के साथ मिलकर टैग टीम मैच में द मिस्टीरियोज की टीम को हराया था और इस मैच के बाद द मिज ने लोगन पॉल पर हमला करते हुए उनके साथ टीम का अंत कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि लोगन पॉल अभी तक इस चीज़ को भूले नहीं हैं। यही कारण है कि संभव है कि लोगन पॉल इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद द मिज पर हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं।बता दें, लोगन पॉल ने कुछ समय पहले WWE के साथ लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसका मतलब यह है कि लोगन पॉल इस साल SummerSlam के बाद भी WWE के कई शोज में कम्पीट करते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।