Roman Reigns vs Logan Paul: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) के मौजूदा दुश्मन लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में रयान सैटिन को इंटरव्यू दिया। पॉल ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके भाई जेक पॉल (Jake Paul) का WWE में नज़र आना निश्चित है। लोगन पॉल का यह भी मानना है कि उनके भाई अकेले ही द ब्लडलाइन का सामना कर सकते हैं।लोगन पॉल ने कहा-"जेक पॉल अकेले ही द उसोज, सोलो सिकोआ और सैमी जेन को धराशाई कर सकते हैं और रोमन रेंस को मेरे लिए छोड़ सकते हैं। हमलोग कर सकते हैं, उन्हें अब शामिल होने की जरुरत है।बता दें, लोगन पॉल ने रोमन रेंस के साथ हुए प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान खुद को टेबल कहा था। "आई एम द टेबल" रेसलिंग की दुनिया में मीम बन चुका है और इस लाइन का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी रेसलर को टेबल पर पटकने के बाद भी टेबल नहीं टूटती है। इसी इंटरव्यू के दौरान लोगन पॉल को इसका मतलब पता चला और उन्होंने कहा-"नहीं मुझे नहीं पता था कि आई एम द टेबल का यह मतलब होता है। मैं खुद को टेबल कहना बंद नहीं करूंगा।"लोगन पॉल ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा था-"अगर रोमन रेंस हेड ऑफ द टेबल हैं और आप मुझे समीकरण से बाहर करते हैं तो कोई टेबल नहीं बचेगा और रोमन केवल ऐसे शख्स रह जाएंगे जो कि कुर्सी पर बैठा हुआ है।"बता दें, लोगन पॉल को Crown Jewel में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का सामना करना है।UFC लैजेंड डेनियल कॉर्मियर ने WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के दुश्मन लोगन पॉल की तारीफ कीRyan Satin@ryansatin.@LoganPaul says his brother @jakepaul could take out @WWESoloSikoa, @SamiZayn and @WWEUsos by himself.MORE bit.ly/3eHTE97 twitter.com/i/web/status/1…8419.@LoganPaul says his brother @jakepaul could take out @WWESoloSikoa, @SamiZayn and @WWEUsos by himself.👀👀👀MORE ⏩ bit.ly/3eHTE97 twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/nAK7y7LPJmलोगन पॉल ने WWE में डेब्यू के बाद से ही अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया है और अब UFC दिग्गज डेनियल कॉर्मियर भी उनसे काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं।डेनियल कॉर्मियर ने लोगन पॉल की तारीफ करते हुए कहा-"लोगन पॉल काफी शानदार हैं। यूट्यूब से कमाए गए पैसों और दूसरी चीज़ों की वजह से वो हर चीज़ में लिमिटेड नहीं हैं। वो अपने मैचों के लिए खुद से ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं। उनके घर में एक रिंग है जहां WWE से कोई-न-कोई शख्स आकर उन्हें ट्रेनिंग कराता है। वो खुद से रेसलिंग करने की ट्रेनिंग नहीं ले रहे हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।