WWE: WWE WrestleMania 39 वीकेंड में एक बड़े स्टार का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था, लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है कि यूट्यूब स्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने नई डील साइन कर ली है। पॉल ने मेनिया में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि एक बार फिर पॉल ने प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को प्रभावित किया था।Wrestling Observer Newsletter के लेटेस्ट एडिशन पर डेव मैल्टज़र ने लोगन पॉल के कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र करते हुए कहा:"लोगन पॉल ने कहा था कि WrestleMania के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है और नई डील साइन करने की उम्मीद जताई थी। अब खबर है कि उन्होंने असल में नई डील साइन कर ली है।" View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल ने WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ शानदार मैच लड़ा, लेकिन वो उससे पहले भी रोमन रेंस और द मिज़ जैसे टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ धमाकेदार मैच लड़कर दिखा चुके हैं कि उन्हें रेसलिंग से कितना प्यार है। अब नई डील साइन करने के बाद उम्मीद है कि वो ऐसे ही धमाकेदार मैच लड़ना जारी रखेंगे।लोगन पॉल को रिंग में दोबारा नहीं देखना चाहता पूर्व WWE राइटरअभी तक काफी फैंस, लोगन पॉल के इन-रिंग परफॉर्मेंस को एंजॉय करते आए हैं, लेकिन पूर्व WWE राइटर विंस रुसो उन लोगों में से एक हैं जो उन्हें दोबारा रिंग में नहीं देखना चाहते। Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो पर विंस ने कहा:"हम लोगन पॉल को कितनी बार परफॉर्म करते देखेंगे? आप लोगन के साथ हमेशा ऐसा ही कर रहे हैं। आप उन्हें एक ऐसे स्टार के रूप में बिल्ड कर रहे हैं जो केवल बड़े मैच के लिए वापस आता है। आप ऐसा कितनी बार करेंगे?"हालांकि रेसलिंग से बाहर की दुनिया में लोगन पॉल एक बहुत अलग व्यक्ति बन जाते हैं, लेकिन उन्होंने रिंग में शानदार प्रदर्शन कर कई बार खुद को एक बेहतरीन परफॉर्मर के रूप में साबित किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी उनकी वापसी कब करवाती है और इस बार उन्हें किस सुपरस्टार के खिलाफ मैच दिया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।