Logan Paul: लोगन पॉल (Logan Paul) ग्लोबल WWE स्टार बनना चाहते हैं और उन्होंने इस ओर कदम बढ़ा भी दिया है। भले ही, मौजूदा समय में WWE की जिम्मेदारी नए कंधों पर आ चुकी है लेकिन कंपनी ने अभी भी सेलिब्रिटीज का इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में इस्तेमाल करना बंद नहीं किया है। इस चीज़ का सबसे ताजा उदाहरण लोगन पॉल हैं और अभी तक पॉल को WWE में काफी सफलता मिली है।Wrestling Observer@WONF4WWWE SmackDown video highlights: Logan Paul knocks out Jey Uso dlvr.it/SbXGQs163WWE SmackDown video highlights: Logan Paul knocks out Jey Uso dlvr.it/SbXGQs https://t.co/MsFmIEjmj2लोगन पॉल ने हाल ही में Verge Magazine को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने कई टॉपिक्स पर बात करते हुए अपने फ्यूचर प्लान्स का खुलासा किया। लोगन पॉल ने कहा-" मेरी दो देशों पर निगाहें हैं। मैं आप लोगों के बारे में भूला नहीं हूं। मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की बात कर रहा हूं। हम लोग आ रहे हैं। मुझे ये दोनों देश काफी पसंद हैं और मैं अभी तक इन दोनों में किसी भी देश में नहीं जा पाया हूं। मैं वहां जाकर बड़ा शो करना चाहता हूं और हम लोग वहां PRIME भी लॉन्च कर रहें हैं, इसलिए मेरे वहां जाने के कई कारण हैं। मैं वहां जाकर लोगों से मिलूंगा। मैं वहां बच्चों को प्यार करूंगा। टॉप रोप से जंप करके अपने प्रतिद्वंदी को 5 स्टार फ्रॉग स्पलैश दूंगा।"लोगन पॉल ने WWE Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ मैच को लेकर की गई तैयारी का किया जिक्रWWE@WWE.@LoganPaul trains with WWE Hall of Famer @ShawnMichaels heading into his match at #WWECrownJewel against @WWERomanReigns.132551140.@LoganPaul trains with WWE Hall of Famer @ShawnMichaels heading into his match at #WWECrownJewel against @WWERomanReigns. https://t.co/43w4qoz5hcलोगन पॉल के सामने WWE Crown Jewel में रोमन रेंस नाम की बहुत बड़ी चुनौती है और पॉल इस मैच को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां कर रहे हैं। लोगन पॉल ने हाल ही में इस मैच को लेकर की गई तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा-"मुझे नॉलेज पसंद है और जब मैं किसी महान परफॉर्मर का सामना करता हूं तो यह मेरे लिए बहुत बड़ा मौका होता है। जब मैंने फ्लॉयड मेवेदर का सामना किया था तो मैं उनसे फाइट नहीं कर रहा था बल्कि उनकी हर एक हरकत को नोट कर रहा था। जब मैं फ्लॉयड के खिलाफ मैच का हिस्सा था तो उन्होंने अपने ग्लव्स का इस्तेमाल करके कुछ देर के लिए मेरी सांसें रोक दी थी। यह बहुत बड़ा मूव था जो कि केवल फ्लॉयड जानते थे क्योंकि वो 40 सालों से बॉक्सिंग करते हुए आ रहे हैं। मैं जानता हूं कि रोमन रेंस ने मेरे खिलाफ कई प्लान बना रखे हैं और मैं उनके हर एक्शन पर ध्यान दूंगा ताकि जब मैं WWE चैंपियन बनूं तो मैं भी इसका इस्तेमाल कर सकूं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।