Ludwig Kaiser: WWE सुपरस्टार लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) ने हाल ही में ट्विटर के जरिए इशारों में गुंथर (Gunther) द्वारा उनपर हुए हमले का जिक्र किया। लुडविग को पहले मार्सेल बार्थेल के नाम से जाना जाता था। वॉल्टर (गुंथर) और मार्सेल बार्थेल NXT में इम्पीरियम नाम की टीम का हिस्सा थे। बाद में, मार्सेल को लुडविग के रूप में गुंथर के साथ SmackDown का हिस्सा बना दिया गया। ब्लू ब्रांड में डेब्यू करने के बाद से ही इस जोड़ी ने अपना दबदबा बनाया है।𝐋𝐮𝐝𝐰𝐢𝐠 𝐊𝐚𝐢𝐬𝐞𝐫@wwe_kaiserEvery strike and every minute of suffering just makes me work harder and brings me one step closer to where I need to be 🫡 #SmackDown #KAISER @WWE143881Every strike and every minute of suffering just makes me work harder and brings me one step closer to where I need to be 🫡 #SmackDown #KAISER @WWE https://t.co/wzyuVAYtZVहालांकि, लुडविग काइजर को SmackDown में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मिली हार के बाद गुंथर ने उनकी छाती पर अपने हाथ से जोरदार हमला किया था। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच में लुडविग को जीतने में मदद करने के बाद भी गुंथर ने उनपर हमला किया था। लुडविग काइजर ने अपने ट्वीट के जरिए इसी ओर संकेत करते हुए लिखा-" हर एक स्ट्राइक और हर एक मिनट का दर्द मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है और मुझे उस ओर आगे बढ़ाता है जहां मुझे होने की जरुरत है।"WWE सुपरस्टार लुडविग काइजर के ट्वीट पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाmbah Gianti@akusokusan128@wwe_kaiser @WWE You guys need to separate and go solo you and Gunther both have the potential.@wwe_kaiser @WWE You guys need to separate and go solo you and Gunther both have the potential.लुडविग काइजर के ट्वीट को लेकर WWE फैंस से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक फैन ने ट्वीट किया-(आप दोनों को अलग होना चाहिए और अकेले आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि आपमें और गुंथर दोनों में काफी क्षमता मौजूद है।)Claire Thompson@CorporateClaire@wwe_kaiser @WWE If that gets you through it...good luck to ya! @wwe_kaiser @WWE If that gets you through it...good luck to ya! 😬(अगर आपको इससे मदद मिलती है तो आपको गुड लक।)KING ZHANA@KING_ZHANA@wwe_kaiser @WWE You need to go to Hollywood and be a villain in some movies man 🏾🏾🏾🏾3@wwe_kaiser @WWE You need to go to Hollywood and be a villain in some movies man ✊🏾✊🏾✊🏾✊🏾(आपको हॉलीवुड में जाने की जरूरत है और वहां आपको कुछ मूवीज में विलन का रोल निभाना चाहिए।)Doug that's it Suds@YearOfTheViolet@wwe_kaiser @WWE You need to challenge Gunther @wwe_kaiser @WWE You need to challenge Gunther 👍(आपको गुंथर को चैलेंज करने की जरूरत है।)यह देखना रोचक होगा कि लुडविग काइजर SmackDown में गुंथर द्वारा बार-बार उनपर हो रहे हमले से तंग आकर आने वाले समय में उनसे अलग होने का फैसला करते हैं या नहीं। अगर गुंथर की बात की जाए तो वो इस वक्त आईसी चैंपियन बने हुए हैं और उनका शिंस्के नाकामुरा के साथ फिउड जारी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।