WWE Superstar ने Roman Reigns के साथी को अपनी सफलता का दिया श्रेय, बांधे तारीफों के पुल

कई WWE सुपरस्टार्स की सफलता का कारण बन चुके हैं पॉल हेमन
कई WWE सुपरस्टार्स की सफलता का कारण बन चुके हैं पॉल हेमन

Paul Heyman: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार मैडकैप मॉस (Madcap Moss) ने हाल ही में पॉल हेमन (Paul Heyman) को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। मॉस ने 2020 में रॉ (Raw) में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और 24/7 चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल हुए थे।

चोट के कारण वो एक साल तक रिंग से दूर रहे थे। वापसी पर उन्होंने हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) के साथ टीम बनाई। रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल और साथी पॉल हेमन के पास इस बिजनेस का काफी अनुभव है और वह टैलेंट्स को प्रमोट करने में अहम भूमिका निभाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान SmackDown सुपरस्टार ने खुलासा किया कि वह काफी परेशान थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि पॉल हेमन ने उन्हें अच्छा करने का आत्मविश्वास दिया। मॉस ने कहा,

"मैं खुद में ही आंकलन कर रहा था और अपने-आपसे बात कर रहा था कि मैं खुद को ज्यादा हाइप करता हूं और शायद मैं उतना अच्छा नहीं हूं, जितना सोचता हूं। हालांकि, जब आपके साथ पॉल हेमन जैसे लैजेंड हो तो फिर ऐसे ख्याल फटाक से चले जाते हैं।"

youtube-cover

WWE Raw डेब्यू के लिए पॉल हेमन के शुक्रगुजार हैं मैडकैप मॉस

2022 आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल के विजेता मैडकैप मॉस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि किस तरह हेमन ने उन्हें मोटिवेट किया था और कैसे अपने Raw डेब्यू के लिए वह उनके शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे इससे भी प्रेरणा मिलती है कि वह अपने शब्दों पर कायम रहते हैं और मैं उन्हें सही साबित करना चाहता था। मैं उनकी तारीफ करता हूं, लेकिन वह एक बड़ा कारण हैं कि आज मैं इस पोजीशन में हूं। Raw में मुझे मौका मिलने के पीछे उनका बड़ा हाथ था और मैं इसीलिए पॉल हेमन का शुक्रगुजार हूं। मैं कई तरीकों से उन्हें सही साबित करना चाहता था।"

पॉल हेमन फिलहाल अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज के स्पेशल काउंसिल के रूप में काम कर रहे हैं। इससे पहले वह ब्रॉक लैसनर के साथ काम करते हुए दिखते थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links