Sheamus: WWE सुपरस्टार शेमस (Sheamus) ने बीते शुक्रवार अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड इसाबैला रेविला (Isabella Reville) से शादी की है। उनकी वेडिंग सेरेमनी न्यूयॉर्क सिटी में हुई और अब उन्होंने ट्विटर पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर सबका दिल जीता है।शेमस और इसाबैला ने साल 2017 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और करीब 4 साल साथ बिताने के बाद उन्होंने पिछले साल जुलाई में सगाई की थी। आपको याद दिला दें कि द ब्लडलाइन द्वारा हुए अटैक के बाद शेमस को WWE से ब्रेक पर भेज दिया गया था। ये ब्रेक उन्होंने शादी के कारण लिया था।जिन लोगों ने उनकी शादी की तस्वीर शेयर की, उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं द केल्टिक वॉरियर ने भी ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा:"न्यूयॉर्क की अनोखी कहानी।"Sheamus@WWESheamusFairytale of New York @IsabellaRev1215041700Fairytale of New York 💍❤️ @IsabellaRev12 https://t.co/pAjWuuzRrIकई पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स ने शेमस की शादी अटेंड कीशेमस पिछले 15 सालों से WWE में काम कर रहे हैं और ऐसे कई बड़े नाम हैं जिनसे उनके रियल लाइफ संबंध काफी अच्छे हैं। अपने बेस्ट मैन के रूप में द केल्टिक वॉरियर ने अपने रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड ड्रू मैकइंटायर को चुना और उनके अलावा मौजूदा AEW स्टार मिरो (रुसेव) ने भी शादी समारोह में शिरकत की। मिरो के साथ उनकी पत्नी लाना भी रहीं और पूर्व WWE सुपरस्टार सिजेरो भी अपने रियल लाइफ फ्रेंड की खुशी के मौके के शामिल हुए।CJ Perry@TheCJPerryCongrats @WWESheamus and Isabella!!!! So happy for you guys 406951901Congrats @WWESheamus and Isabella!!!! So happy for you guys 💚 https://t.co/hazZ72hmb6बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस के रूप में WWE का पावर कपल भी इस समारोह में मौजूद रहा। मौजूदा यूएस चैंपियन एक बेहद अलग लुक में नजर आए। उन्होंने अपना वो पुराना ब्लॉन्ड हेयर लुक अपना लिया है, जिसमें वो अपने द शील्ड के दिनों में दिखाई देते थे।मैट रिडल और डेमियन प्रीस्ट के अलावा नेओमी भी नए कपल के साथी खुशियों में शामिल हुईं, जिन्हें कई महीनों से ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है। अभी के लिए कुछ कह पाना मुश्किल है कि शेमस कितने समय तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहने वाले हैं, लेकिन Crown Jewel 2022 में उनके साथी बुच और रिज हॉलैंड, द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।