WWE सुपरस्टार मैट हार्डी प्रमोशनल टूर के लिए इन दिनों भारत आए हुए हैं। सबसे पहले मैट हार्डी मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने फैंस से मिलने के अलावा पत्रकारों से भी बातचीत की। स्पोर्ट्सकीड़ा टीम के संवाददाता रिजु दासगुप्ता ने मैट हार्डी के साथ खास बातचीत कर कई सारे मुद्दों पर उनके विचार जानें।आइए नजर डालते हैं कि मैट हार्डी ने सवालों को कैसे 'डिलीट' किया।आपने हाल ही में रिटायरमेंट के संकेत दिए। क्या आप वाकई रिटायर होने वाले हैं?मैट हार्डी: ऐसा नहीं है। चोटों से ठीक होने के लिए मैंने थोड़ा ब्रेक लिया है और जल्द ही वापसी करूंगा। पिछले 26 सालों से यही काम कर रही हूं और WWE में लौटने के बाद फुल टाइम काम कर रहा था। इस वजह से थोड़ा ब्रेक लिया है। ब्रे वायट ने कार एक्सीडेंट होने के बाद ब्रेक लिया। आप जल्द ही नए ब्रे वायट और मैट हार्डी को देखेंग। View this post on Instagram What's a trip to #India without a traditional #Indian welcome? Everyone, please welcome the one & only @MATTHARDYBRAND! #IndiaWelcomesMattHardy A post shared by WWE India (@wweindia) on Dec 4, 2018 at 12:15am PSTवायट फैमिली और द न्यू डे के बीच वायट कम्पाउंड में हुए सैगमेंट को आपने देखा और उसके बारे में आपके क्या विचार हैं?मैट हार्डी: हां, मैंने वो सैगमेंट देखा था। दरअसल मैंने और जैफ ने साथ मिलकर इसे टीवी पर देखा था। मुझे वायट कम्पाउंड और हाउस ऑफ हॉरर्स मैच को लेकर ब्रे वायट के साथ बातचीत की। सभी रैसलिंग फैंस को पता है कि रैसलिंग एक तरह का एंटरटेनमेंट है। जब आप ऐसा कुछ कर रहों तो खुद को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। हाउस ऑफ हॉरर्स और वायट कम्पाउंड मैच को उन्होंने सीरियली लिया, जबकि हमने उसे अलग तरह से किया। View this post on Instagram #TheWokenOne is meeting one #WokenWarrior at a time at @hamleys_india right now! #IndiaWelcomesMattHardy @matthardybrand A post shared by WWE India (@wweindia) on Dec 4, 2018 at 5:28am PSTजब रैंडी ऑर्टन ने जैफ के साथ हुए मैच में उनके कान में पेचकस डालकर घुमा दिया था, उस समय आपका रिएक्शन क्या था?मैट हार्डी: जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच जो कुछ भी हुआ, वो काफी रियल लग रहा था। लंबे समय बाद टीवी पर कुछ ऐसा दिखा, जो असली लग रहा था। उस काम को अच्छे तरीके से अंजाम दिया गया।