WWE द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद पूर्व चैंपियन ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर के जरिए दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल
WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल

Matt Riddle: WWE Raw सुपरस्टार मैट रिडल (Matt Riddle) ने हाल ही में कंपनी द्वारा सस्पेंड किए जाने के अफवाहों के बारे में बात की। बता दें, कई हफ्ते पहले सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) द्वारा किए हमले के जरिए रिडल को टेलीविजन से हटा दिया गया था। इसके साथ ही यह ऐलान हुआ था कि वो 6 हफ्तों के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। वहीं, Bodyslam.net ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मैट रिडल को ब्रेक पर भेजे जाने की असली वजह उनका ड्रग टेस्ट में फेल होना है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वो ट्रीटमेंट ले रहे हैं। अब मैट रिडल ने ट्विटर करते हुए खुद को लेकर अपडेट दिया है। मैट रिडल ने अपने ट्वीट में लिखा-

"मैं इस वक्त खुद पर काफी काम कर रहा हूं और नहीं कह रहा हूं और पहली बार अपने लिए सीमा तय कर रहा हूं और कई लोग इस बारे में खुश नहीं हैं, लेकिन मैं स्वस्थ और अच्छा महसूस कर रहा हूं। सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद।"

WWE दिग्गज ने मैट रिडल को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE जॉइन करने से पहले मैट रिडल MMA फाइटर हुआ करते थे। मारिजुआना ड्रग के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें UFC द्वारा रिलीज कर दिया गया था। बता दें, अब WWE मारिजुआना के लिए टेस्ट नहीं करती है। Sportskeeda Wrestling के One on One पर WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने मैट रिडल के बारे में बात की और उन्होंने कहा कि रिडल को साधारण बुकिंग इसलिए दी जा रही थी क्योंकि WWE में बैकस्टेज मौजूद लोग शायद उनसे खुश नहीं हैं।

WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-

"यह समस्या हो सकती है, शायद उनसे बैकस्टेज लोग नाराज हैं। ऐसा होता है तो कई बार साधारण बुकिंग देकर इसका दंड दिया जाता है।"

Raw के जिस एपिसोड के दौरान मैट रिडल पर हमला किया गया था, उस एपिसोड के दौरान मैट रिडल ने केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द उसोज का सामना किया था। हालांकि, रिडल & ओवेंस की टीम इस मैच में टाइटल्स जीतने में नाकाम रही थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now