WWE में लंबे समय से नज़र नहीं आए फेमस Superstar ने तोड़ी चुप्पी, फैमिली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दिया अपडेट

WWE सुपरस्टार्स मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन
WWE सुपरस्टार्स मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन

WWE: WWE सुपरस्टार मैट रिडल (Matt Riddle) ने हाल ही में ट्विटर पर फैमिली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए चुप्पी तोड़ी है। बता दें, मैट रिडल 5 दिसंबर को हुए रॉ (Raw) के एपिसोड के बाद से ही WWE टेलीविजन पर नज़र नहीं आए हैं। Raw के इस एपिसोड में मैट रिडल ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ टीम बनाकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द उसोज़ (The Usos) का सामना किया था।

So happy to be back with my family and to enjoy sushi with them. Hope everyone is having a great day #stallion #family #love https://t.co/VLt2UtMYoN

हालांकि, जबरदस्त फाइट देने के बाद भी मैट रिडल & केविन ओवेंस इस मैच में द उसोज़ को हरा नहीं पाए थे। इस मैच के बाद सोलो सिकोआ ने मैट रिडल पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। इसके बाद मैट को स्ट्रेचर के जरिए एरीना से ले जाया गया था और तभी से वो ब्रेक पर हैं। मैट रिडल ने हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करके अपडेट दिया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-

"फैमिली के साथ आकर अच्छा लगा और उनके साथ सुशी का आनंद ले रहा हूं। उम्मीद है कि सभी का दिन काफी अच्छा जा रहा होगा।"

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने Raw में मैट रिडल के फैमिली को लेकर उनका मजाक उड़ा चुके हैं

youtube-cover

WWE सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस और मैट रिडल साल 2022 में Raw में पर्सनल फिउड का हिस्सा थे। इस फिउड का अंत Extreme Rules 2022 में हुआ था और इस इवेंट में मैट रिडल ने फाइट पिट मैच में सैथ रॉलिंस को हराया था। इस फिउड के दौरान सैथ रॉलिंस ने मैट रिडल का मजाक उड़ाते हुए जिक्र किया था कि मैट अपने बच्चों से नहीं मिल सकते।

बता दें, एक बार मैट रिडल की पूर्व पत्नी ने सैथ रॉलिंस की वाइफ बैकी लिंच पर तंज कसा था। इसी चीज़ के जवाब में सैथ ने Raw में मैट रिडल के फैमिली स्ट्रगल को लेकर उनका मजाक उड़ाया था। अफवाहों की माने तो ब्रेक के दौरान मैट रिडल रिहैब से गुजर रहे थे और मैट ने ट्वीट करते हुए बताया था कि वो ब्रेक के दौरान खुद पर काम कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment