WWE Superstar ने रिंग में अपने भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा, चोट पर अपडेट देते हुए डेब्यू करने की जताई इच्छा

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान

Maxxine Dupri: WWE सुपरस्टार मैक्सिन डुप्री (Maxxine Dupri) के नाम से फैंस जरूर परिचित होंगे। उन्होंने मेन रोस्टर पर आने के बाद से अपने कैरेक्टर वर्क द्वारा सभी को प्रभावित किया है। वो अभी अल्फा अकादमी (Alpha Academy) को मैनेज करते हुए नज़र आ रही हैं। NXT में उन्हें सोफ़िया क्रोमवेल (Sofia Cromwell) के नाम से जाना जाता था और उन्होंने थोड़े समय तक वहां रेसलिंग भी की थी। हालांकि, मेन रोस्टर पर उनका अभी तक एक भी मैच देखने को नहीं मिला है।

Out of Character पॉडकास्ट पर मैक्सिन डुप्री ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो लड़ने के लिए क्लियर हैं। आपको बता दें कि 2022 में उन्हें चोट लगी थी। अब वो ठीक हैं और रिंग में आने के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा,

“मैं क्लियर हो चुकी हूँ। मैं रिंग में ट्रेनिंग कर रही हूँ। सबकुछ सही है। हम स्वस्थ हैं।"

मैक्सिन डुप्री से WWE इन-रिंग में कदम रखने को लेकर सवाल किया गया। इसपर उन्होंने बताया कि वो अभी अपने किरदार से खुश हैं लेकिन समय आएगा, तो वो रिंग में आना भी पसंद करेंगी। उन्होंने मेन रोस्टर पर इन-रिंग डेब्यू की इच्छा जताते हुए कहा,

“मैं अभी इस समय चल रही चीज़ों को जीने की कोशिश कर रही हूँ। मैं काफी खुश हूँ और मुझे मेरा कैरेक्टर और स्टोरीलाइन पसंद है। मुझे काफी ज्यादा मजा आ रहा है। मैं जरूर ही आगे जाकर फिजिकल होकर चीज़ें करना चाहूंगी लेकिन मैं अभी हर एक पल को अच्छी तरह से बिताना चाहती हूँ। मैं कभी इस समय को वापस नहीं हासिल कर पाऊंगी, इसी वजह से मैं इसका आनंद ले रही हूँ। जब समय आएगा, मैं रिंग में जाने के लिए भी उत्साहित रहूंगी।"

WWE NXT विमेंस चैंपियन Tiffany Stratton, Maxxine Dupri को अपना मैनेजर बनाना चाहती हैं

थोड़े समय पहले ही एक इंटरव्यू में टिफनी स्ट्रेटन ने मैक्सिन डुप्री की तारीफ की। साथ ही बताया कि वो मैक्सिन को अपनी मैनेजर बनाना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा,

"जरूर! मैं चाहूंगी कि मैक्सिन डुप्री मुझे टॉप पर ले जाएं। मुझे लगता है कि हमारा साथ में काफी अच्छा तालमेल बैठेगा। हम भविष्य में टैग टीम भी बना सकते हैं। मुझे वो पसंद हैं। वो बहुत शानदार भी हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment