Brock Lesnar और CM Punk की तरह WWE के पूर्व चैंपियन ने UFC में लड़ने की जताई इच्छा, अभी तक कदम नहीं रखने का भी बताया कारण

WWE सुपरस्टार ने ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक की तरह UFC में मुकाबला लड़ने की इच्छा जाहिर की
WWE सुपरस्टार ने ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक की तरह UFC में मुकाबला लड़ने की इच्छा जाहिर की

Montez Ford: WWE सुपरस्टार्स का अन्य जगहों पर भी परफॉर्म करने का मन होता है और यही वजह है कि कई मौजूदा रेसलर्स कंपनी में काम करने से पहले या उसके बाद अन्य जगहों पर भी परफॉर्म कर चुके हैं। इसमें UFC का नाम प्रमुख है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और सीएम पंक (CM Punk) ऐसे नाम हैं, जो UFC में मुकाबला लड़ चुके हैं। एक मौजूदा रेसलर ने भी मिक्स मार्शल आर्ट्स में कदम रखने की इच्छा को जाहिर किया है।

मोंटेज़ फोर्ड ने UFC में हाथ आजमाने का मन बनाया था लेकिन वह अबतक पूरा नहीं हो सका है। TNT Sports ने हाल में मोंटेज़ से यह सवाल पूछा कि क्या वह कभी UFC में हाथ आजमाना चाहेंगे। इसके जवाब में पूर्व टैग टीम चैंपियन ने हामी भरी और बताया कि बियांका ब्लेयर ने उन्हें रोका हुआ है। उन्होंने कहा,

"मैं तो यह 100 फीसदी करना चाहूंगा। मैं हमेशा से इसका (MMA) फैन रहा हूं और इसके लिए ट्रेन करता रहा हूं। मैं पिछले दो साल से इसे लेकर बात करता रहा हूं कि कैसे मैं एक बार वहां पर जाकर एक मुकाबला लड़ना चाहूंगा। मैंने यहां सीएम पंक को काम करते हुए देखा है। मेरे साथी बॉबी लैश्ले भी इसका हिस्सा रहे हैं। ब्रॉक लैसनर भी यहां (UFC) मुकाबला लड़ चुके हैं। मुझे यह बेहद पसंद है लेकिन इस इच्छा को (बियांका ब्लेयर द्वारा) बहुत जल्दी ही खत्म करा दिया गया।"

WWE सुपरस्टार Montez फोर्ड ने रेसलिंग दिग्गज को बताए अपने प्लान

मोंटेज़ फोर्ड ने WWE में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी तारीफ कई रेसलर्स द्वारा की जा चुकी है। वह सिंगल्स चैंपियनशिप जीतने के काबिल हैं और WWE टाइटल को अपने नाम करना उनका हमेशा से सपना रहा है। मोंटेज़ फोर्ड ने इस बात का जिक्र किया है कि कैसे उनकी मां उन्हें आज भी बचपन की वह तस्वीरें भेजती हैं, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप को पकड़ रखा है।मोंटेज़ ने इसके बारे में बुकर टी के Hall of Fame पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि वहां (WWE) पर काम करने वाले सभी लोग सबसे बड़ा स्टार बनना चाहते हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं, तब भी आप पैसा तो कमाना ही चाहते हैं। यह एक प्रमुख चीज है लेकिन आप साथ ही वहां सबसे बड़ा स्टार तो बनना ही चाहेंगे।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications