FTR: WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली (Mustafa Ali) ने Sportskeeda रेसलिंग की पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। इस पोस्ट में फैंस से सवाल किया गया था कि रेसलिंग जगत में FTR सबसे बेस्ट टैग टीम है या नहीं। सभी फैंस ने माना कि कैश व्हीलर (Cash Wheeler) और डैक्स हारवुड (Dax Harwood) की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे अच्छी टैग टीम है।
अली ने फैंस का समर्थन करते हुए Sportskeeda के ट्वीट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि FTR फिलहाल सबसे बढ़िया टैग टीम हैं।
"जी हाँ! वो ही हैं।"
WWE छोड़ने के बाद AEW और अन्य प्रमोशन्स में FTR को मिली जबरदस्त सफलता
WWE में दोनों 'द रिवाइवल' नाम की टैग टीम में काम करते थे। दोनों ने कंपनी की सभी मेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया था। FTR को मुख्य रूप से NXT में उनके बेहतरीन काम के लिए याद किया जाता है। Raw और Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप्स जीतने के बावजूद भी दोनों कंपनी में अपनी पोजीशन और क्रिएटिव प्लान्स को लेकर खुश नहीं थे।
उन्होंने अप्रैल 2020 में WWE छोड़ दिया था, जिसके थोड़े ही समय बाद दोनो All Elite Wrestling का हिस्सा बन गए थे। व्हीलर और डैक्स एक बार AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। टोनी खान की कंपनी के अलावा दोनों ने इंडिपेंडेंट सर्किट में जबरदस्त नाम कमाया है।
कैश व्हीलर और डैक्स हारवुड फिलहाल ट्रिपल टैग टीम चैंपियंस हैं। FTR ने अप्रैल 2022 में Supercard of Honor 15 इवेंट में ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। साथ ही दोनों AAA और IWGP टैग टीम चैंपियन भी हैं। दोनों ही कंपनियां AEW के साथ मिलकर काम करती हैं।
WWE को मिलाकर FTR ने दुनिया के सभी बड़े प्रमोशन्स में अपना दबदबा कायम किया हैं। अभी तक दोनों 9 बार टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दुनिया की सबसे बेहतरीन टैग टीम की WWE में फिर कभी वापसी देखने को मिलती है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।