37 साल के मौजूदा WWE Superstar ने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का लुक किया शेयर, देखिए कैसे हल्क जैसा लुक अपनाया?

mustafa ali body transformation
मौजूदा सुपरस्टार ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन है और यहां काम करना आसान नहीं है। रेसलर्स अधिकांश समय सफर पर रहते हैं, जिससे होने वाले मानसिक दबाव से निपटने के लिए उनका फिट रहना बहुत जरूरी है। अब कंपनी के मौजूदा सुपरस्टार ने अपनी फिटनेस से सबको प्रभावित करने का काम किया है।

अली हमेशा से अन्य हैवीवेट रेसलर्स की तुलना में पतले रहे हैं, लेकिन अब उनका पुराना लुक बदल चुका है। अली ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए दिखाया है कि उन्होंने अपनी मसल्स को तगड़ा बना लिया है।

पहले उनका वजन 183 पाउंड्स यानी करीब 83 किलो था, लेकिन अब उन्होंने 17 पाउंड वजन बढ़ाकर अपना वजन 90 किलो के पार कर लिया है जिससे उनके मसल साइज़ में काफी बढ़ोतरी हुई है। आपको याद दिला दें कि उन्होंने हाल ही में हुए Night of Champions 2023 में गुंथर को आईसी टाइटल के लिए चैलेंज किया, जहां उन्हें हार मिली थी। वो उसके बाद NXT में वापस जा चुके हैं और इस समय वेस ली और टायलर बेट के साथ NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हैं।

WWE Superstar Mustafa Ali ने भारत में अपने फैंस को संदेश भेजा

WWE Superstar मुस्तफा अली ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में अपने भारतीय फैंस को भावुक संदेश देते हुए कहा:

"मैं भारत में मौजूद अपने सभी फैंस का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे लगता है कि लोग इस बारे में ज्यादा बात नहीं करते। लोग हमेशा मुझे पाकिस्तान से जोड़कर देखते हैं। मेरा कहना है कि, 'मैं भारत से भी संबंध रखता हूं क्योंकि मेरी मां का जन्म नई दिल्ली में हुआ था। आज भी मेरे परिवार के लोग वहां रहते हैं और बचपन में कई बार दिल्ली होकर आ चुका हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि कंपनी जल्द भारत आने का फैसला लेगी। मुझे आप सभी के सामने परफॉर्म कर बहुत खुशी मिलेगी। मैं भारतीय फैंस द्वारा मिले प्यार का बहुत आभारी हूं। भगवान हमेशा आप सभी के जीवन में शांति बनाए रखे।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment