"शानदार करियर के लिए धन्यवाद"- WWE Superstar ने Hall of Famer के कंपनी में 25 साल पूरे होने पर दिया दिल छू लेने वाला संदेश

Ujjaval
WWE दिग्गज ऐज ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है
WWE दिग्गज ऐज ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है

Edge & Mustafa Ali: WWE दिग्गज ऐज (Edge) को हाल ही में कंपनी में 25 साल हो गए हैं। फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं और इसी वजह से उन्हें सभी फैंस द्वारा ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इसी बीच ऐज ने सभी को धन्यवाद कहा था और इसपर मुस्तफा अली (Mustafa Ali) ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

WWE में 25 साल होने पर ऐज ने थोड़े समय पहले एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट पर कई सारे फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया। इसी बीच मुस्तफा अली ने ऐज को जवाब देते हुए उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें दिल छू लेने वाला मैसेज दिया। साथ ही उनके शानदार सफर पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने ऐज को मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद भी कहा। उन्होंने बताया,

"मुझे उम्मीद है कि एक दिन दुनिया यह जान जाएगी कि यह व्यक्ति (ऐज) हर चीज़ को लेकर सभी की कितनी परवाह करते हैं। शानदार करियर के लिए धन्यवाद और बधाई हो।"

आप नीचे मुस्तफा अली का यह ट्वीट देख सकते हैं:

WWE दिग्गज Edge का रेसलिंग करियर काफी ज्यादा शानदार रहा है

ऐज का रेसलिंग करियर बहुत शानदार रहा है। उन्होंने 22 जून 1998 को WWE में अपना डेब्यू किया था और यहां से उनके बेहतरीन रन की शुरुआत हुई थी। उन्होंने सिंगल्स और टैग टीम डिवीजन में रहते हुए बड़ा नाम बनाया है। ऐज अपने करियर में कुल 11 बार वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। साथ ही वो Hall of Fame में भी शामिल हो चुके हैं।

ऐज को 2011 में चोटिल होने कारण मजबूरन रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। हालांकि, 9 साल बाद दिग्गज ने धमाकेदार वापसी की और इसके बाद से वो लगातार कई मौजूदा टॉप स्टार्स के साथ रिंग मे नज़र आ चुके हैं। ऐज के लिए 25 साल बेहतरीन रहे हैं और इसी वजह से हमेशा उनका सम्मान किया जाता है। कई बार रेटेड आर सुपरस्टार संन्यास लेने के संकेत दे चुके हैं और अब देखना होगा कि रेसलिंग करियर के दूसरे रन का अंत वो किस तरह से करते हुए नज़र आते हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment