MVP: WWE सुपरस्टार एमवीपी (MVP) इस समय मैनेजर के रूप में नज़र आ रहे हैं। उनके इस नए अवतार की वजह से फैंस इस बात के कयास लगा रहे थे कि शायद उन्होंने इन रिंग करियर से रिटायरमेंट ले लिया है। इसी बीच MVP ने अपने इन रिंग फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि वो अभी तक रिटायर नहीं हुए हैं। यह उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। WWE सुपरस्टार MVP करीब 10 महीने से इन रिंग एक्शन से दूर हैं, जिससे भी उनके फ्यूचर पर सवाल उठ रहे थे। इसी कड़ी में Chris Van Vliet को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक परफॉर्मर के रूप में वो अभी रिटायर नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, "मैं अभी भी कुछ मैच का हिस्सा बन सकता हूं। मैं अभी तक रिटायर नहीं हुआ हूं। ऐसा नहीं है कि मैं रिंग में फिर से आने के लिए उत्सुक हूं, लेकिन जब ये जरूरी होगा, मैं इसके लिए तैयार हूं।"अपनी हेल्थ और वर्कआउट को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मैं अपना बहुत अच्छा ख्याल रखता हूं और मैं सक्रिय रहने की कोशिश करता हूं, मैं अभी भी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु करता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं बूढ़ा हो रहा हूं, मेरे वर्कआउट में बदलाव आया है। मैं नियमित बॉडीबिल्डर वर्कआउट नहीं करता हूं। अब, मैं ऐसे वर्कआउट करने की कोशिश करता हूं जो फंक्शन और मूवमेंट के बारे में अधिक हो। मैं अब बूढा हो रहा हूं और मैं इस बात को मान भी रहा हूं।"Pandi Monkada@monkadah@The305MVP Simplemente: ¡El mejor!3@The305MVP Simplemente: ¡El mejor! https://t.co/IF7I18shUb2005 में WWE से जुड़े थे MVP MVP 2005 में WWE में शामिल हुए थे। उन्होंने लगभग पांच साल कंपनी में बिताए थे। इस रन के दौरान उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और टैग टीम टाइटल अपने नाम किए थे। कंपनी ने 2010 में उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था। इसके बाद वो एक बार फिर से कंपनी में वापस आए हैं और उनके कैरेक्टर में बदलाव हुआ है। वो अब मैनेजर के रूप में नज़र आ रहे हैं। वो इस समय ओमोस के मैनेजर हैं। $3 $3 $3WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।