WWE दिग्गज के 8 साल के बेटे ने पूर्व चैंपियन को रेसलिंग मैच में हराया, वीडियो हुआ वायरल

WWE सुपरस्टार्स शैल्टन बेंजामिन, बॉबी लैश्ले और MVP
WWE सुपरस्टार्स शैल्टन बेंजामिन, बॉबी लैश्ले और MVP

WWE: WWE सुपरस्टार शैल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin) हाल ही में एक रेसलिंग रिंग में दिग्गज MVP के बेटे के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए और इस दौरान बेंजामिन ने MVP के बेटे के साथ मैच लड़ा था। बता दें, MVP और शैल्टन बेंजामिन WWE में हर्ट बिजनेस (Hurt Business) नाम के फैक्शन का हिस्सा रह चुके हैं। महामारी के दौरान इस फैक्शन का रॉ (Raw) में दबदबा देखने को मिला था। बता दें, शैल्टन बेंजामिन और MVP असल जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त हैं।

MVP ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में MVP के बेटे रिंग में शैल्टन बेंजामिन के साथ रेसलिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान MVP के बेटे ने शैल्टन पर कई मूव्स का इस्तेमाल किया और अंत में उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया। MVP ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-

" बच्चे के पास क्षमता है। 8 साल के बच्चे ने शैल्टन बेंजामिन का सामना किया और उन्होंने शानदार परफॉर्म किया। jerryfnrivvers को रिंग टाइम के लिए धन्यवाद। मुझे लगता है कि बच्चे का भविष्य काफी शानदार होने वाला है।"

WWE दिग्गज MVP द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही?

MVP द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में फैंस उनके बेटे के रेसलिंग स्किल्स से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं और अधिकतर फैंस अपने ट्वीट में दिग्गज के बेटे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

(इस बच्चे ने इतनी से ही ट्रेनिंग में रिकोशे जैसी परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया है।)

(इस बच्चे ने कितनी आसानी से स्टैंडिंग मूनसॉल्ट को परफॉर्म किया। बस 15 सालों का इंतजार कीजिए।)

(शैल्टन ने 3 काउंट के बाद किकआउट किया।)

(शैल्टन को यंग टैलेंट का प्रोत्साहन करते हुए देखकर अच्छा लगा।)

शैल्टन बेंजामिन ने हाल ही में WWE में डेब्यू के 20 साल पूरे किए और उन्होंने फैंस को दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए लिखा-

"WWE यूनिवर्स मुझे मेरे बचपन का सपना जीने का मौका देने के लिए धन्यवाद। यह काफी शानदार सफर रहा है। मैं इस चीज़ को लेकर आभारी हूं लेकिन मेरा काम अभी खत्म नहीं हुआ है। 20 सालों बाद भी मैं रूकने वाला नहीं हूं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links