WWE में दिग्गज नटालिया (Natalya) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। नवंबर 2021 में नटालिया ने 641 मैचों में जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड कायम किया था। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक और उपलब्धि उन्होंने हासिल कर ली। नटालिया अब विमेंस डिवीजन में सबसे ज्यादा पीपीवी में हिस्सा लेने वाली पहली सुपरस्टार बन गई हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा मैचों में भी उन्होंने हिस्सा लिया है। WWE इतिहास में कोई भी महिला सुपरस्टार ये उपलब्धि हासिल नहीं कर पाईं है।
WWE सुपरस्टार नटालिया ने ट्विटर के जरिए दिया बहुत बड़ा बयान
नटालिया ने भी इस उपलब्धि को ट्विटर के जरिए सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने द रॉक, स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना का नाम लेते हुए कहा कि कोई भी इस रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाया।
नटालिया का WWE में बहुत बड़ा नाम है। आने वाले समय में उन्हें हॉल ऑफ फेम में जरूर शामिल किया जाएगा। अभी भी एक्टिव रेसलर के रूप में वो काम कर रही है। नई विमेंस सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने में नटालिया का बहुत बडा़ योगदान अभी तक रहा। ब्लू ब्रांड में इस समय वो किसी टाइटल पिक्चर में शामिल नहीं है। नटालिया इस समय कई स्टोरीलाइन में शामिल है और नए सुपरस्टार्स को बिल्ड करने का काम कर रही हैं।
हाल ही में नटालिया ने हील टर्न लिया और वो अब सोन्या डेविल, शायना बैजलर के साथ काम कर रही है। सोन्या डेविल और नेओमी की स्टोरीलाइन में वो लगातार नजर आती है। नटालिया WWE में बहुत लंबे समय से काम कर रही है। आने वाले समय वो और भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेंगी। मौजूदा दौर की कोई भी विमेंस सुपरस्टार उनके रिकॉर्ड के आस-पास नहीं है। WWE में नटालिया का ये अंतिम रन होगा। इसके बाद शायद वो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लेंगी। ये बात खुद कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में नटालिया ने कहा था। WWE भी नटालिया के इस अंतिम रन को शानदार बनाना चाहेगा। इस लिहाज से देखा जाए तो आने वाले समय में वो किसी बड़े टाइटल पिक्चर में नजर आएंगी। फिलहाल ब्लू ब्रांड में शानदार काम नटालिया कर रही है।